W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

थाई हाई स्लिट ड्रेस में कैटवॉक करती दिखीं उर्फी जावेद, आउटफिट के कट पर अटकी लोगों की नजर

उर्फी जावेद अपनी बोल्ड ड्रेसेज से आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने फिर से एक एक्सपेरिमेंट किया है, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ ने तारीफ भी की है। उर्फी जावेद रिस्की आउटफिट में कैटवॉक करती नजर आ रही हैं।

01:10 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

उर्फी जावेद अपनी बोल्ड ड्रेसेज से आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने फिर से एक एक्सपेरिमेंट किया है, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ ने तारीफ भी की है। उर्फी जावेद रिस्की आउटफिट में कैटवॉक करती नजर आ रही हैं।

थाई हाई स्लिट ड्रेस में कैटवॉक करती दिखीं उर्फी जावेद  आउटफिट के कट पर अटकी लोगों की नजर
Advertisement

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। वह आए दिन
अपने अजीबों-गरीब आउटफिट के लिए इंटरनेट पर छाई रहती हैं। उर्फी अपने लुक्स में
ऐसे ऐसे एक्सपेरिमेंट करती हैं जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते है। उर्फी कभी बोरी से
बनी ड्रेस तो कभी बिजली की तारे लपेट कर ड्रेस बना लेती हैं। एक बार फिर से उर्फी
जावेद अपने रिस्की आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं।

Urfi Javed latest sexy look lies on floor covering cleavage Urfi Javed  boldest look | Urfi Javed Photos: टूटे हुए दिल से बदन छुपाकर जमीन पर लेटीं उर्फी  जावेद, लोग बोले- चाहती

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह
ब्लू कलर का स्लिट ड्रेस पहने दिख रही हैं। इस आउटफिट में उर्फी ने पेंसिल हाई
हील्स पहनी है और बेहद कॉन्फिडेंस से चलती दिख रही हैं। उर्फी अपने इस नए लुक में
काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही हैं। मगर उनकी ड्रेस का कट कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग
हैं, जिसकी वजह से उन्हें जमकर
ट्रोल किया जा रहा है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे
हैं। एक यूजर ने लिखा है, करना पड़ता है
पैसों के लिए ये सब। एक ने लिखा है, जंगल की रानी। एक यूजर ने लिखा है, आप सोते वक्त रात को यही सोचते होगे कल कैसा ड्रेस डिजाइन करूं लेकिन बहुत
अच्छे लगते हो आप मुझे। एक कमेंट है, इंडिया में1 ही है जो हॉलीवुड
को टक्कर दे रही है। वहीं कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं।

इससे पहले उर्फी जावेद ब्रोकेन हर्ट डिजाइन का टॉप और रेट कलर की शॉर्ट स्कर्ट
पहने नजर आई थी। इस बोल्ड लुक में उर्फी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए
थे। उर्फी ज्यादातर अपने लुक्स को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती है लेकिन उर्फी
को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ट्रोलिंग के बावजूद वह आए दिन पहले से
ज्यादा बोल्ड अवतार में दिखाई देती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×