उर्फी जावेद को ट्रोलर ने पूछा क्या आपको कपड़े चाहिए?, एक्ट्रेस ने अपने जवाब से की ट्रोलर की बोलती बंद
पिछले कुछ दिनों से उर्फी अपने लिए सेमी न्यूड लुक्स डिज़ाइन कर रही है। बस फिर क्या था ऐसे मे सोशल मीडिया पर अब एक यूज़र ने उर्फी से कपड़ो को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वो भड़क गई और ट्रोलर की बोलती ही बंद कर दी।
04:19 PM Sep 26, 2022 IST | Desk Team
उर्फी जावेद अपने कपड़ो की वजह से अब पूरी दुनिया मे मशहूर हो गई है। हर कोई जानता है कि जब भी उर्फी का ज़िक्र होगा तो उनके कपड़ो की बात होना तो तय है। एक्ट्रेस ने बीते कुछ वक़्त मे जिस तरह से अपनी पहचान बनाई है आजतक कोई भी ऐसा नहीं कर पाया। उनकी फैशन सेंस और बोल्डनेस के आगे बड़ी- बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फीकी पड़ जाती है।
लेकिन इसी वजह से अक्सर उर्फी को ट्रोल भी किया जाता है। आपको बता दे, पिछले कुछ दिनों से उर्फी अपने लिए सेमी न्यूड लुक्स डिज़ाइन कर रही है। यानी कम कपडे पहनने वाली उर्फी अब ज़्यादातर बिना कपड़ो के ही दिखाई देती है। बस फिर क्या था ऐसे मे सोशल मीडिया पर अब एक यूज़र ने उर्फी से कपड़ो को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वो भड़क गई और ट्रोलर की बोलती ही बंद कर दी।
अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी ने इस शख्स के कमेंट को शेयर किया और उन्हें करारा जवाब भी दिया। आपको बता दे, ट्रोलर ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘उर्फी जावेद क्या आपको कपड़ो की ज़रूरत है? हम NGO चलातेहै तो आपको भी भेज सकते है और ये करके हमे अच्छा लगेगा। हम उन लोगो की मदद करते है जो कपडे नहीं खरीद सकते। और उम्मीद करते है कि मीडिया उसे भाव देना बंद कर दे।’
जिसके बाद उर्फी ने इस महिला को जवाब दिया, ‘ज़रूर मुझे अच्छा लगेगा, अब जब हम एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, तो मैं आपको आपकी नाक वापस दे दूं, जो मेरे बिजनेस में आ रही है।’
वही एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी आपसे निवेदन करता हूं कि देश की संस्कृति को बिगाड़ने वालों पर भी कानून बनना चाहिए। भारत सभ्यता, संस्कारों का देश है, जिसको उर्फी जावेद जैसे लोग खराब कर रहे हैं।’ यूजर के ट्वीट को उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए हार्ट का इमोजी बनाया।
Advertisement
Advertisement