एयरपोर्ट पर आते ही उर्फी जावेद करने लगी पैपराजी से वीडियो बनाने की जिद्द, बोली- दिखना चाहिए मैं अंदर घुसी हूं
उर्फी जावेद को एक जहां बेशुमार प्यार मिलता है तो वहीं उन्हें ट्रोल भी खूब किया जाता है। वहीं वक्त वक्त पर उर्फी ट्रोल्स को करारा जवाब भी देती रहती हैं, इस बीच एक बार फिर उर्फी ने ट्रोल्स पर निशाना साधा हैै।
अपने अतरंगी कपड़ों
की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन
चुकी हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपने नए वीडियो और फोटो
फैंस के साथ साझा करती है। उर्फी खासतौर पर अपने फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट
बटोरती रहती है, वह अपने कपड़ों के साथ रोजाना कोई ना कोई नया एक्सपैरिमेंट कर
लोगों को हैरान कर देती हैं।
वह अपने अजीबो-गरीब
कपड़ों की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। जहां उर्फी के फैंस को उनका स्टाइल
और लुक्स काफी पसंद आता है। वही दूसरी तरफ उर्फी को उनके अजीब आउटफिट्स को लेकर
जमकर ट्रोल भी किया जाता है। मगर उर्फी भी ट्रोलर्स को जवाब देने में कभी पीछे
नहीं रहती हैं और एक बार फिर उर्फी ने अपने आए दिन एयरपोर्ट आने पर लोगों के
कॉमेट्स का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उर्फी जावेद का एयरपोर्ट स्पॉटिड वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर
शेयर किया गया है। इस वीडियो में उर्फी एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करती दिखाई दे
रही हैं साथ ही उनसे एयरपोर्ट के अंदर जाने तक का वीडियो बनाने को बोल रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी वहां मौजूद पैपराजी से कहती हैं कि ‘आज तुम लोग मुझे अंदर जाते हुए तक वीडियो
बनाओगे, मेरे अंदर जाने तक का
वीडियो चाहिए कि लोगों को कि मैं अंदर घुसी हूं। टिकट दिखाऊं… किसी को टिकट
देखनी है मेरी?’
इस दौरान उनके लुक
की बात करें उर्फी जावेद ने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहन रखी है और
इसके साथ ही उन्होंने बड़ा सा काला चश्मा भी लगा रखा है। उर्फी की ड्रेस भले ही
काफी रिवीलिंग थी लेकिन इस लुक में वह काफी बोल्ड और स्टाइलिश लग रही है। यह वीडियो
काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बता दें कि उर्फी
जावेद अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट होती है और उनके एयरपोर्ट लुक का काफी मजाक भी
उड़ाया जाता है। इतना ही नहीं ट्रोलर्स कहते है कि वह सिर्फ एयरपोर्ट पर घूमने और
अपनी ड्रेस का शो ऑफ करने जाती हैं। इस वजह से ही उर्फी पैपराजी को एयरपोर्ट के
अंदर जाने का वीडियो बनाने को बोल रही हैं। उर्फी बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के
बाद से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।