उर्फी जावेद का ऐसा हाल देख घबराए फैंस, बॉडी पर ढ़ेर सारी पट्टियां बंधी देख पूछ बैठे अतरंगी सवाल
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर उनके चाहने वालें घबरा गए है। वीडियो में उर्फी की पूरी बॉडी पर पट्टियां बंधी नजर आ रही है। कॉमेंट्स में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उर्फी जावेद सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती
रहती हैं। वह आए दिन अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हर दिन
उर्फी अपने फैंस के लिए बोल्डनेस का ओवर डोज लेकर आती है हालांकि ज्यादातर वह अपनी
ड्रेस की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती है।

वही इस बार उर्फी
जावेद का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है जिसे देखकर उनके चाहने वालें
काफी परेशान हो गए हैं। क्लिप में उर्फी जावेद के हाथ और पूरी बॉडी पर बैंडेज बंधी दिख रही हैं।
ऐसे में वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए है और वीडियो पर खूब
कॉमेंट कर रहे हैं।

उर्फी जावेद ने अपने
ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। हमेशा की तरह
उर्फी अपने नए वीडियो में काफी हॉट लग रही हैं लेकिन इस बार उनकी ड्रेस पर लोगों
की नजरें मानों ठहर गई है क्योंकि उर्फी की पूरी बॉडी चोट पर लगाने वाली बैंडेज से कवर दिखाई दे रही है।

दरअसल, उर्फी को कोई चोट नही लगी है बल्कि ऐसा उन्होंने फैशन के लिए किया है। उर्फी
ने स्टाइलिश लगने के लिए चोट पर लगाने वाली पट्टियों से अपनी ड्रेस बनाई है।
हालांकि उर्फी का ये सरप्राइज उनके फैंस के लिए एक बारी के लिए शॉक बन गया था
क्योंकि उनकी बॉडी पर बैंडेज देख लोगों को लगा उर्फी को चोट आई है और इसलिए
उन्होंने बैंडेज लगा रखी है।
उर्फी जावेद ने अपने इस लुक को हैलोवीन लुक कहा है। वीडियो की शुरुआत में
उर्फी ब्लैक जींस और व्हाइट टॉप पहने हाथ में बैंडेज लपटती दिखती है और फिर अचानक
से वह अपनी बैंडेज की ड्रेस पहने नजर आती हैं। उर्फी जावेद की वीडियो सोशल मीडिया
पर खूब देखी जा रही है और इस वीडियो पर लोग काफी मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं।






एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, ‘आप गजब की
क्रिएटिव हो, आपका लिपस्टिक शेड भी
कमाल है।‘
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारे शहर के डॉक्टर की दुकान से पट्टियां गायब
हो गई हैं, पक्का आपने ही चोरी की
होंगी!‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारे मरीज अब ड्रेसिंग के लिए तुम्हारे पास
आएंगे।‘ ज्यादातर लोग इस बार उर्फी की क्रिएटिविटी की
तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Join Channel