For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चेहरे से टपकता खून और आंख के पास गहरी चोट, आखिर किसने की Urfi Javed की ऐसी हालत !

05:17 PM Aug 17, 2025 IST | Tamanna Choudhary
चेहरे से टपकता खून और आंख के पास गहरी चोट  आखिर किसने की urfi javed की ऐसी हालत

Urfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का चेहरा अचानक खून से लथपथ कैसे हो गया? फैंस इस सवाल से परेशान हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों और वीडियो ने सबको चौंका दिया है। आंख के नीचे से लगातार खून बहता रहा और सूजन भी साफ नजर आई। अगर चोट थोड़ी ऊपर लगती तो उनकी आंख हमेशा के लिए डैमेज हो सकती थी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर किसने किया उर्फी के साथ ये हाल? जब सच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। पूरी कहानी जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Urfi Javed

उर्फी जावेद का चेहरा खून से लथपथ – क्या हुआ एक्ट्रेस के साथ?

Urfi Javed: सोशल मीडिया क्वीन और रियलिटी शो द ट्रेटर्स की विनर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनके अजीबो-गरीब आउटफिट नहीं बल्कि उनका चेहरा है, जो खून से लथपथ नज़र आ रहा है। हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिन्हें देखकर फैंस दंग रह गए।

Urfi Javed
खून से लथपथ

खून से लथपथ उर्फी का चेहरा

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी आंख के नीचे से खून बहता हुआ नज़र आ रहा है। तस्वीर देखते ही फैंस को झटका लगा और सभी सोच में पड़ गए कि आखिर उर्फी का ये हाल कैसे हुआ। उनके चेहरे पर सूजन भी साफ दिखाई दे रही है।

सच का खुलासा – किसने किया हमला?

Urfi Javed: जब उर्फी के फैंस टेंशन में थे, तभी एक्ट्रेस ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठाया। उर्फी ने बताया कि वो सोफे पर बैठी हुई थीं, तभी उनकी कैट अचानक आकर उन्हें नोच गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा –
“कैट पेरेंट्स, क्या आप रिलेट कर सकते हैं? मैं बस बैठी थी और मेरी कैट ने गलती से नोच लिया।”

Urfi Javed

आंख पर बाल-बाल बची चोट

Urfi Javed: उर्फी ने इसके बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कैमरे को जूम करके अपना चेहरा दिखाया। उनकी आंख के नीचे पंजे के गहरे निशान दिखाई दिए। अगर ये चोट थोड़ी भी ऊपर लग जाती तो उनकी आंख को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था। वीडियो में उर्फी ने बताया कि उनकी आंख के नीचे चोट लगने से सूजन आ गई है और खून भी लगातार निकल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें दर्द काफी ज्यादा है और उनका चेहरा इस वक्त बुरी तरह डैमेज हो गया है।

कैट का ‘ईविल’ रूप

Urfi Javed: इसके बाद उर्फी ने अपने अगले वीडियो में उस कैट को भी दिखाया जिसने उनका ये हाल किया। वीडियो में एक महिला कैट को पकड़े नजर आ रही थी और बिल्ली उन्हें भी पंजा मारने की कोशिश कर रही थी। इसे शेयर करते हुए उर्फी ने मजाकिया अंदाज में लिखा – “ये कैट बहुत बदतमीज हो गई है। सच में ईविल है।”

फैंस की चिंता बढ़ी

Urfi Javed: जैसे ही उर्फी का ये वीडियो सामने आया, फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर करने लगे। कई लोगों ने लिखा कि उर्फी को तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि चेहरे की चोट का असर उनके काम पर भी पड़ सकता है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि उनकी आंख तो बस बाल-बाल बची है, वरना नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते थे।

Urfi Javec

काम पर पड़ सकता है असर

Urfi Javed: उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन स्टाइल और प्रोजेक्ट्स की वजह से हमेशा खबरों में रहती हैं। लेकिन इस चोट के कारण उनके शूट और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर असर पड़ सकता है। चेहरे पर लगी चोट का ठीक होना आसान नहीं होता, खासकर तब जब खून बहना लंबे समय तक जारी रहे।

उर्फी जावेद का ये वाक्या एक बार फिर यह साबित करता है कि पालतू जानवरों के साथ मजेदार पल बिताने के साथ-साथ कभी-कभी खतरे भी छुपे रहते हैं। उर्फी ने भले ही इस घटना को मजाक में लिया हो, लेकिन उनके फैंस अब भी उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं।

 

Also Read: Aamir Khan के भाई Faissal Khan ने परिवार से तोड़ा नाता, कहा- मैं अपने भाई…

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×