Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उर्फी के नए लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, रस्सी से बनी ब्रा पहने नजर आई एक्ट्रेस

उर्फी जावेद ने अपनी इस नए लुक के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर की है। वीडियो में उर्फी पिंक कलर की रस्सी से बनी कॉयल शेप में रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं।

03:00 PM Jul 13, 2022 IST | Desk Team

उर्फी जावेद ने अपनी इस नए लुक के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर की है। वीडियो में उर्फी पिंक कलर की रस्सी से बनी कॉयल शेप में रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी
जावेद अपनी अतरंगी और अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से हमेशा चर्चे में रहती है। उर्फी
ना तो किसी फिल्म में नजर आने वाली है ना ही किसी म्यूजिक वीडियो में फिर भी हर दिन
वो सोशल मीडिया में छाई रहती है। कुछ तो बात है उर्फी में क्योंकि हर दिन न्यूज
में तो कोई बड़े से बड़ा स्टार भी नहीं रहता है। हाल ही में रणवीर सिंह ने उर्फी
को फैशन आइकन भी बताया था। हर रोज अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली
उर्फी अब ऐसे लुक में नजर आई है जो उनके फैंस को काफी भा रहा है।

Advertisement

इन दिनों उर्फी किसी रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रही
हैं
। उर्फी छुट्टियों पर हो और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं
सकता है
उर्फी जावेद
ने अपनी
इस नए लुक के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर की है वीडियो में
उर्फी पिंक कलर की रस्सी से बनी
कॉयल शेप में रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं वीडियो की टाइमिंग थोड़ी कम है इसमें उर्फी का पूरा लुक तो नहीं दिख रहा
है
, लेकिन रस्सी से बनी हुई उनकी ब्रा साफ देखी जा सकती है

अगर आप उर्फी के ब्रा को ध्यान से देखेंगे
तो आपको पता चलेगा कि ये रस्सी से बनाई हुई है। इसके साथ ही उर्फी की ब्रा में कोई 
स्ट्रैप्स नहीं है ब्रा सिर्फ एक डोरी पर टिकी हुई है। उर्फी की पूरी तरह से स्ट्रैप्लेस ब्रा को देखकर कुछ लोग अपना सिर पीट रहे हैं तो वहीं, कुछ तारीफ कर रहे
है।

खैर इतनी बोल्ड ब्रा सिर्फ उर्फी ही पहन
सकती है। आखिर ये न्यू फैशन आईकन जो है। लेकिन कुछ दिनों पहले उर्फी ब्लेड से बनी
एक ड्रेस में नजर आयी थी। जो बहुत ही खतरनाक भी था। एक भूल और
एक्ट्रेस के शरीर पर ब्लेड
से कट लग सकता
था और खून बह सकता था। लोग अभी इस लुक से बाहर निकल नहीं पाए थे और उर्फी
ने एक लुक रिवील कर दिया।

Advertisement
Next Article