Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कारगिल विजय दिवस पर तोहफा , 26 जुलाई को सिनेमा हॉल में वापसी कर रही है उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

महाराष्ट्र में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दोबारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विक्की कौशल ने निभाई थी।

07:19 AM Jul 25, 2019 IST | Ujjwal Jain

महाराष्ट्र में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दोबारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विक्की कौशल ने निभाई थी।

विकी कौशल के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही और ब्लॉकबस्टर हिट उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्माताओं से जल्द ही एक शानदार तोहफा मिलने जा रहा है। विक्की कौशल की उरी 26 जुलाई को सिनेमा हॉल में वापसी कर रही है।
Advertisement
महाराष्ट्र में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दोबारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विक्की कौशल ने निभाई थी। 
जनवरी 2019 में रिलीज़ होने वाली फिल्म को कारगिल दिवस के अवसर पर पूरे महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। यह पहल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने की है और इस बार दर्शकों को इसे मुफ्त में देखने को मिलेगा।
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था और यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने पर आधारित है। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई उरी में सैनिकों पर हुए हमले के बाद की थी। इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे। 
धर ने ट्वीट कर के कहा, ‘‘ 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का उसका हिस्सा बनने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। महाराष्ट्र के 500 स्थानों पर यह फिल्म दिखाने का हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रयास बेहद अच्छा है।’’ 
निर्देशक ने कहा कि इस फिल्म के कलाकारों को उम्मीद है कि इससे प्रेरणा पाकर युवा सशस्त्र बलों में जाने के लिए प्रेरित होंगे। विकी कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के अपने फैंस को ये खुशखबरी दी। 

यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी और दुनियाभर में 342 करोड़ रुपये की कमाई की थी। विकी कौशल के साथ इस फिल्म में यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना मुख्य किरदारों में है। 

जानिये क्या है कारगिल जंग और माधुरी का कनेक्शन , पाकिस्तानी सैनिकों की डिमांड पर ऐसे मिला था जवाब

Advertisement
Next Article