+

बीच समंदर Besharam Rang गाने पर Urvashi Rautela ने बनाई रील, नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। वह फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। उर्वशी रौतेला फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और उनके लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
बीच समंदर Besharam Rang गाने पर Urvashi Rautela ने बनाई रील, नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक
शाहरुख खान स्टारर पठान रिलीज हो गई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। इतना ही नहीं फिल्म को ना सिर्फ आम जनता बल्कि सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस वक्त हर तरह ही पठान का क्रेज देखने को मिल रहा है। पठान के गाने बेशर्म रंग पर लोग अपनी जमकर रील बना रहे हैं। 
वहीं, अब बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर भी किंग खान की फिल्म पठान का खुमार चढ़ गया है। एक्ट्रेस वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है मगर इस बार वो अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उर्वशी का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पठान के गाने बेशर्म रंग पर रील शेयर किया है। वीडियो में उर्वशी रौतेला ब्लू कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने सन ग्लासेस भी लगाया हुआ है। एक्ट्रेस का ये वीडियो किसी बोट का है, क्योंकि वीडियो में उनकी पीछे समुद्र का पानी दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में उर्वशी रौतेला अलग-अलग पोज दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में शाहरुख खान के लिए प्यार भी जताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख खान हमारे मैन ऑफ द डे हैं।' उर्वशी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और एक्ट्रेस फैंस उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं। हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस को ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा है। फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब तक फिल्म काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है।
facebook twitter instagram