Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक बार फिर Ind Vs Pak मैच देखने पहुंची Urvashi Rautela, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

इन सबके बीच लोगों का ध्यान एकबार फिर उर्वशी रौतेला पर जा अटका। पर्पल कलर की आउटफिट में उर्वशी कहर ढ़ा रही थी। लेकिन अपने एक स्टेटमेंट की वजह से एक्ट्रेस फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई।

11:44 AM Sep 05, 2022 IST | Desk Team

इन सबके बीच लोगों का ध्यान एकबार फिर उर्वशी रौतेला पर जा अटका। पर्पल कलर की आउटफिट में उर्वशी कहर ढ़ा रही थी। लेकिन अपने एक स्टेटमेंट की वजह से एक्ट्रेस फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई।

भारत-पाकिस्तान की मैच पर
दुनियाभर की निगाहें होती हैं। स्टेडियम में लोगों की भीड़ होती है। इन भीड़ में
सिर्फ आम आदमी ही नहीं होता है। बल्कि देश-विदेश के बड़े-बड़े सेलिब्रटि भी शामिल
होते हैं। कल इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने भी लोग भारी संख्या में पहुंचे। इन
सबके बीच लोगों का ध्यान एकबार फिर उर्वशी रौतेला पर जा अटका। पर्पल कलर की आउटफिट
में उर्वशी कहर ढ़ा रही थी। लेकिन अपने एक स्टेटमेंट की वजह से एक्ट्रेस फिर सोशल
मीडिया पर ट्रोल हो गई।

Advertisement

कल इंडिया-पाकिस्तान का मैच
देखने देशभर से लोग दुबई स्टेडियम में पहुंचे थे। इस दौरान एक बार फिर चर्चे में
रहा उर्वशी रौतेला का स्टेडियम में दिखना। आपको बता दें कि
28 अगस्त को उर्वशी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने दुबई
पहुंची थीं। उस दिन उर्वशी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया गया था।

अब आज फिर से
एक्ट्रेस दुबई के
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियममें भारत-पाकिस्तान
का मैच देखने पहुंची हैं। उर्वशी ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया
है जिसमें वो पवेलियन में दिखाई दे रही हैं।

उर्वशी ने सोशल
मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में
Ind Vs Pak Asia Cup 2022 लिखा था। वीडियो शेयर किया है उसमें वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं
लग रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का गाउन पहना हुआ है और वो इतनी
प्यारी लग रही हैं कि आप उनसे नज़र नहीं हटा पाएंगे।

वीडियो में दिख
रहा है उर्वशी पवेलियन में खड़ी हुई हैं और पीछे स्टेडियम में दोनों टीमें मैचे के
लिए तैयार होती नज़र आ रही हैं। उर्वशी के फैंस को उनका या वीडियो बहुत पसंद आ रहा
है और लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।


एक टविटर यूजर ने
उर्वशी की तसवीर लगाकर लिखा
, अपने क्रश को हर मैच में सपोर्ट करना तो मैं भी
डिर्जव करती हूं ना। एक ने लिखा
,
ऋषभ पंत को देखने आई है। बता
दें कि उर्वशी रौतेला ने एक बार फैंस को बताया था कि वो बिल्कुल क्रिकेट नहीं
देखतीं। इसलिए वो किसी भी क्रिकेटर के बारे में नहीं जानती हैं सिवाए सचिन
तेंदुलकर और विराट कोहली के। लेकिन अब लगता है उर्वशी क्रिकेट देखने लगी हैं और इस
गेम को पसंद भी करने लगी हैं।

Advertisement
Next Article