Urvashi Rautela का cryptic ट्वीट देख नेटिजन्स हुए कंफ्यूज, इंटरनेट पर आई मजेदार memes की बाढ़
क्रिकेटर ऋषभ पंत शनिवार को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए। उनके सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी रौतेला ने एक क्रिप्टो ट्वीट किया है जिसके बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
12:15 PM Dec 31, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अदाकारा अपनी क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर हमेशा ही नेटिजन्स का निशाने पर आ जाती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस उर्वशी अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अदाकारा के ट्वीट के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई हैं। मीम्स के साथ-साथ इस बार उनके ट्वीट पर नेटिजन्स पोलिंग तक कर रहे हैं।
Advertisement
दरअसल, हाल ही में फेमस इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह जख्मी हो गए। क्रिकेटर दिल्ली से उत्तराखंड अपने हो टाउन जा रहे थे तभी दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनका एक्सीडेंट हो गया। इस बीच ऋषभ पंत के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं, इन सबके बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक ट्वीट जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है।
ऋषभ पंत के एक्सीडेट की खबर के सामने आने के बाद उर्वशी रौतेला ने ट्वीटर पर बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं आपके और आपके परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं।’ अपने ट्वीट से पहले उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी व्हाइट कलर की ड्रेस में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘प्रार्थना कर रही हूं।’ उर्वशी ने अपने ट्वीट से एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स को कंफ्यूज कर दिया है।
उर्वशी रौतेला के ट्वीट के सामने आते ही नेटिजन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। जहां कुछ लोग इसे सीधे ऋषभ पंत से जोड़ रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस की ट्वीट पर पोलिंग शुरु कर दी है कि आखिर उर्वशी ने ये ट्वीट किसके लिए किया है। पोलिंग कर लोग पूछ रहे है कि ये ट्वीट एक्ट्रेस ने पीएम मोदी या फिर ऋषभ पंत के लिए किया है। इसी के साथ कई यूजर्स मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि 30 दिसंबर का दिन काफी दुख भरा रहा। इस दिन तीन हादसे हुए। इस दिन दिग्गज फुटबॉलर पेले की मौत हो गई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का इंतकाल हो गया। इसी दिन भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया। ऐसे में बॉलीवुड अदाकारा के इस क्रिप्टिक ट्वीट ने सोशल मीडिया यूजर्स को पूरी तरह कंफ्यूज कर दिया है कि आखिरकार उर्वशी ने यह ट्वीट किसके लिए किया है। इसलिए नेटिजन्स इंटरनेट पर इसके लेकर पोलिंग कर रहे हैं।
Advertisement