Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर Urvashi Rautela की फटी ड्रेस, Oops मोमेंट का हुई शिकार

रेड कारपेट पर उर्वशी का वार्डरोब मालफंक्शन वायरल

04:59 AM May 19, 2025 IST | Yashika Jandwani

रेड कारपेट पर उर्वशी का वार्डरोब मालफंक्शन वायरल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला का लुक चर्चा का विषय बन गया है। रेड कारपेट पर उनका ब्लैक गाउन फटा हुआ दिखा, जिससे वह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, लेकिन उर्वशी ने अपने आत्मविश्वास से स्थिति को संभाला।

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई सितारे रेड कारपेट पर अपने लुक्स का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट से बॉलीवुड की उर्वशी रौतेला के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एक तरफ जहां उनके लुक की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस वार्डरोब मालफंक्शन के कारण चर्चा में आ गईं। बता दें, उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी ड्रेस फटी हुई नजर आ रही है।

Advertisement

ब्लैक गाउन नजर आई एक्ट्रेस

बता दें, रेड कार्पेट पर ‘ओ एजेंटे सेक्रेटो’ की स्क्रीनिंग के दौरान, उन्होंने नाजा सादे कॉउचर द्वारा डिजाइन किया गया एक ब्लैक सिल्क टफेटा गाउन पहना था, जिसमें ड्रामैटिक ट्रेन, कोर्सेटेड चोली और ट्रांसपेरेंट स्लीव्स थीं। वहीं इस दौरान जब उर्वशी ने फैंस को ग्रीट करने के लिए हाथ उठाया, तो उनकी ड्रेस के बाएं अंडरआर्म के पास एक छेद नजर आया, जो कि वहां मौजूद लोगों के कैमरे ने कैप्चर कर लिया।

फटी हुई ड्रेस वायरल

इस लुक में एक्ट्रेस की ड्रेस को साफ तौर पर फटा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही कई यूजर्स ने इसका मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया है। बता दें वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कान्स में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस।” हालांकि, कुछ लोगों ने उर्वशी के कॉन्फिडेंस की भी तारीफ की कि उन्होंने इस सिचुएशन को कितने अच्छे से संभाला।

Saree Designs: साड़ी में दिखना चाहती हैं Marvellous तो Parul Gulati की इस गोल्डन साड़ी से लें टिप्स

उर्वशी ने शेयर की फोटोज

उर्वशी ने अपने लुक को ट्विस्टेड अपडू, एमरल्ड इयररिंग्स, पिंक एम्बेलिश्ड क्लच और फुल ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था। उन्होंने कोरल ब्राउन लिप्स, फ्लश्ड चिक्स, हाईलाइटेड स्किन और विंग्ड आईलाइनर के साथ ग्लैम आईमेकअप चुना। बता दें, उर्वशी रौतेला ने अपने इस कान्स लुक की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कीहैं, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने एक भी तस्वीर उस एंगल से शेयर नहीं की है, जहां उनकी ड्रेस फटी हुई दिखाई दे। इसके बाद ये तो साफ है कि उर्वशी खुद भी इस बात को जानती थीं कि उनकी ड्रेस फट गई है।

इससे पहले हो चुका ऐसा

इससे पहले, उर्वशी ने एक ऑरेंज फ्लॉवर गाउन में ‘फ्लावर डांस’ करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह डांस के दौरान ड्रेस खिसकने से वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बचीं। उन्होंने समय रहते ड्रेस को संभाल लिया और हंसते हुए सिचुएशन को संभाला था। कुल मिलाकर, जहां पहले उर्वशी रौतेला का यह कान्स अपीयरेंस उनके फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में था, वहीं अब उनका ये लुक वार्डरोब मालफंक्शन के कारण मजाक का विषय बन गया है।

Advertisement
Next Article