सुपरस्टार रजनीकांत ने PM मोदी और अमित शाह की जोड़ी को बताया कृष्ण-अर्जुन जैसी
संसद में विशेष रूप से कश्मीर पर दिया गया आपका भाषण बहुत ही शानदार था। आपको सलाम।’’ इस अवसर पर यहां एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
07:50 AM Aug 11, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिग्गज अभिनेता ने कश्मीर मुद्दे पर लिए गए सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाभारत के कृष्ण और अर्जुन की संज्ञा दी।
Advertisement
Advertisement
रजनीकांत ने अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘मिशन कश्मीर अभियान के लिए आपको हार्दिक बधाई। संसद में विशेष रूप से कश्मीर पर दिया गया आपका भाषण बहुत ही शानदार था। आपको सलाम।’’ इस अवसर पर यहां एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा,‘‘अमित शाह जी और मोदी जी कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी की तरह हैं। हम नहीं जानते कि इनमें से कृष्ण कौन और अर्जुन कौन है, यह उनको ही पता है।’’
Advertisement

Join Channel