अमेरिका और यूएई की सेनाओं ने हाउती की मिसाइलों को निशाना बनाया: अधिकारी
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की सेनाओं ने अबू धाबी पर यमनी विद्रोही हाउती द्वारा किए गए हमले के दौरान उन्हें रोकने के लिए जवाबी मिसाइलें दागी थीं।
11:53 PM Jan 24, 2022 IST | Desk Team
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की सेनाओं ने अबू धाबी पर यमनी विद्रोही हाउती द्वारा किए गए हमले के दौरान उन्हें रोकने के लिए जवाबी मिसाइलें दागी थीं। उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि दोनों देशों की सेनाओं द्वारा सोमवार को की गई जवाबी कार्रवाई से देश मिसाइलों के हमलों से बचा।
Advertisement
अल दफ्रा एयर बेस पर अमेरिकी सेना मौजूद
अमेरिकी वायुसेना की पश्चिम एशिया कमान ने कहा कि अबू धाबी स्थित अल दफ्रा एयर बेस पर अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं तथा हमले के समय उन्होंने बंकरों में शरण ली थी।
गत दिनों पहले हूती आंतकियों ने किया था हमला
अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले सोमवार को दो धमाके किए थे। जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले में तीन भारतीय लोग मारे गए थे। जबकि छह लोग घायल हुए हैं. यह हमला ड्रोन्स के जरिए किया गया था।
Advertisement