अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को किया ‘ब्लैकलिस्ट’
अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ‘ब्लैकलिस्ट’ (काली सूची) कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) की आधुनिक अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच सीमित हो जाएगी।
12:21 AM Dec 19, 2020 IST | Shera Rajput
अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ‘ब्लैकलिस्ट’ (काली सूची) कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) की आधुनिक अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच सीमित हो जाएगी।
Advertisement
अमेरिका ने यह कदम कंपनी के चीन की सेना के साथ कथित संबंधों की वजह से उठाया है।
वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी प्रौद्योगिकी की अनुमति प्रतिकूल सेना के निर्माण में मदद के लिए नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस वजह से एसएमआईसी को अमेरिका सरकार की काली सूची में डाला गया है।
एसएमआईसी ने इससे पहले कहा था कि उसका चीन की सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है।
वाणिज्य मंत्रालय चीन की सेना को समर्थन और चीन की सरकार से संबंध के लिए 60 से अधिक कंपनियों को काली सूची में डाल रहा है। हालांकि, इन कंपनियों में एसएमआईसी सबसे बड़ा नाम है।
इस कार्रवाई का मतलब है कि अमेरिकी कंपनियों को एसएमआईसी को जटिल प्रौद्योगिकी बेचने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होगी।
Advertisement