For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका ने यमन में हूती ठिकानों पर 40 से अधिक हवाई हमले किए

हवाई हमलों में सना एयरपोर्ट और कमांड कैंप को निशाना बनाया गया

06:52 AM Mar 28, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

हवाई हमलों में सना एयरपोर्ट और कमांड कैंप को निशाना बनाया गया

अमेरिका ने यमन में हूती ठिकानों पर 40 से अधिक हवाई हमले किए

अमेरिकी सेना ने शुक्रवार तड़के यमन की राजधानी सना में हूती ठिकानों पर 40 से ज्यादा हवाई हमले किए। हूती ग्रुप के अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इन हवाई हमलों में सना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, कमांड कैंप, सरीफ क्षेत्र, सनहान क्षेत्र के जरबन स्थान और उत्तरी प्रांतों के कई अन्य इलाकों को निशाना बनाया गया। टेलीविजन ने बताया कि एक व्यक्ति घायल हो गया। निवासियों के मुताबिक, मध्य साना में स्थित कमांड कैंप पर हुए हवाई हमलों से आसपास के आवासीय इलाकों में कई घरों, इमारतों और दुकानों को नुकसान पहुंचा। यह हमला हूती ग्रुप की ओर से गुरुवार दोपहर को मध्य इजराइल में बेन गुरियन एयरपोर्ट और तेल अवीव के दक्षिण में एक सैन्य ठिकाने पर दो बैलिस्टिक मिसाइल अटैक की जिम्मेदारी लेने के कुछ घंटों बाद हुआ।

हूती विद्रिहियों के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई

यह 15 मार्च को हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी एयर स्ट्राइक की नई श्रंखला शुरू करने के बाद से सबसे तीव्र और सबसे बड़े संख्या वाले हवाई हमले थे। पिछले दो हफ्तों में अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये हमले हूती ग्रुप की उस धमकी के बाद किए गए जिसमें उसने कहा था कि अगर गाजा में मानवीय सहायता नहीं भेजी गई, तो वे इजरायली ठिकानों पर हमले फिर से शुरू कर देंगे। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमले जारी रहेंगे।

अमेरिका ने राजधानी सना पर किए हवाई हमले

स्थानीय निवासियों ने बताया कि गुरुवार को भी अमेरिकी सेना ने यमन की हूती-नियंत्रित राजधानी सना पर कई हवाई हमले किए। अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार तीन हवाई हमलों ने सना के दक्षिणी भाग में सानहान जिले के जरबान क्षेत्र को निशाना बनाया, दो हवाई हमले सना के उत्तर-पूर्व में बानी हुशैश जिले के अल-जुमाया क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए, साथ ही दो अन्य हवाई हमलों में सना के उत्तरी भाग में अल-दायलामी वायु सेना अड्डे को निशाना बनाया गया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×