US ने रूसी विमानों के लिए बंद किया अपना हवाई क्षेत्र, बाइडेन ने यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का किया ऐलान
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज सातवां दिन और अभी भी स्थिति काफी खराब होती जा रही है।
09:16 AM Mar 02, 2022 IST | Desk Team
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज सातवां दिन और अभी भी स्थिति काफी खराब होती जा रही है। मंगलवार पूरी रात भी रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर भारी बमबारी की। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में रूस की आक्रामकता का सामना करने और अमेरिकी मुद्रास्फीति को काबू करने का संकल्प किया। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बीच बाइडन के इस भाषण के मायने और बढ़ गए हैं।
Advertisement
यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का किया ऐलान
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने भाषण की शुरुआत भी यूक्रेन संकट के मुद्दे से ही की। उन्होंने सदन के कक्ष में उपस्थित सांसदों से कहा कि वे खड़े होकर यूक्रेन के लोगों के जज्बे को सलाम करें। इसके बाद सभी सांसद खड़े हो गए। बाइडन ने कहा, अपने पूरे इतिहास में हमने यह सबक सीखा है कि जब तानाशाह को अपनी आक्रामकता की कीमत नहीं चुकानी पड़ती, तो वे और अधिक अराजकता फैलाने लगते हैं। जो बाइडेन ने यूक्रेन को एक करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है।
रूसी विमानों के लिए बंद किया अपना एयरबेस
इस दौरान, बाइडन ने घोषणा की कि अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद कर रहा है और कहा कि अन्य दंडात्मक कदमों के साथ उठाया गया यह कदम रूस को कमजोर करेगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला मौका था, जब संसद के सभी सदस्यों को सदन में आमंत्रित किया गया । भाषण से पहले सांसद वाल डेमिंग्स ने कहा, मुझे लगता है कि इस देश में सभी लोगों को यह पता है कि दुनिया में जो कुछ भी होता है उसका सीधा असर यहां होता है।
Advertisement