रीयाल मैड्रिड ने लास पाल्मास को हराया
NULL
01:43 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team
Advertisement
रीयाल मैड्रिड ने लगातार दो हार के बाद उठाए जा रहे सवालों को शांत करते हुए ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में लास पाल्मास को 3-0 से हराया। इस जीत से रीयाल और शीर्ष पर चल रहे बार्सीलोना के बीच का अंतर आठ अंक का रह गया है। रीयाल के दिग्गज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेनजेमा ने एक बार फिर निराश किया और ये दोनों ही कोई गोल नहीं कर सके। विजेता टीम की ओर से कासेमीरो, इस्को और 21 साल के मार्को असेनसियो ने गोल दागे। रीयाल को पिछले दो मैचों में ला लीग में गिरोना और चैंपियंस लीग में टोटेनहैम हाट्सपर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Advertisement
Advertisement