Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

02:52 AM Nov 06, 2024 IST | Rahul Kumar

डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होगा। उन्होंने इसे अब तक का सबसे महान राजनीतिक आंदोलन बताया।

Advertisement

 डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होगा। उन्होंने इसे अब तक का सबसे महान राजनीतिक आंदोलन बताया। 2024 राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में ट्रंप ने अब तक 270 इलेक्टोरल वोट पा लिए हैं। 

राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 वोट चाहिए। ट्रंप की प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की आवश्यकता होती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत पर उनको बधाई दी है।

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, हार्दिक बधाई मेरे दोस्त आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं,

मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। 

आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

ऐसी राजनीतिक जीत कभी नहीं देखी, बोले ट्रंप

Advertisement
Next Article