For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rob's Elementary School firing : अमेरिका के टेक्सास में फायरिंग , एक टीचर समेत 12 से अधिक बच्चों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में भीषण गोलीबारी हुई। ये घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर की है जहां एक स्कूल में गोलीबारी हुई है जिसमें एक टीचर समेत 12 से अधिक बच्चों की मौत हो गई।

04:52 AM May 25, 2022 IST | Shera Rajput

अमेरिका के टेक्सास में भीषण गोलीबारी हुई। ये घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर की है जहां एक स्कूल में गोलीबारी हुई है जिसमें एक टीचर समेत 12 से अधिक बच्चों की मौत हो गई।

rob s elementary school firing   अमेरिका के टेक्सास में फायरिंग   एक टीचर समेत 12 से अधिक बच्चों की मौत
अमेरिका के टेक्सास में भीषण गोलीबारी हुई। खबरों के अनुसार , ये घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर की है जहां एक स्कूल में गोलीबारी हुई है जिसमें एक टीचर समेत 12 से अधिक बच्चों की मौत हो गई। वही , कई घायल हो गए है। टेक्सास के राज्यपाल ने ये जानकारी दी है।
Advertisement
18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक स्कूल में छात्रों को अपनी गोलियों का बनाया निशाना 
राज्यपाल ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि स्कूल में एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक स्कूल में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया।
आरोपी शूटर ने खुद को भी मारी गोली
Advertisement
आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। आगे बताया कि शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया था ये पूरी घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है सबसे हैरानी की बात ये भी है कि आरोपी शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है।
मौके पर मौजूद है पुलिस 
जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई। बता दे कि इस समय मौके पर पुलिस मौजूद है और घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मौत का आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×