For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

US हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति की घर में घुसकर पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने घुसकर उनके पति के साथ मारपीट की।

07:28 PM Oct 28, 2022 IST | Desk Team

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने घुसकर उनके पति के साथ मारपीट की।

us हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति की घर में घुसकर पिटाई  जांच में जुटी पुलिस
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने घुसकर उनके पति के साथ मारपीट की। पेलोसी के प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पॉल अभी एक अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी चोटों से उबर रहे हैं।
Advertisement
हमले के मकसद का लगाया जा रहा है पता
हैमिल ने बताया कि हमले के वक्त पेलोसी घर पर नहीं थीं। उन्होंने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है।हैमिल ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पीकर और उनके परिवार घटना के बाद उनकी मदद करने वालों और मेडिकल कर्मियों के आभारी हैं। साथ ही, उन्होंने इस वक्त अपनी निजता का सम्मान किये जाने का अनुरोध किया।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×