पाक में भारतीय मिसाइल गिरने के मामले में US ने दिया बयान, यह एक गलती के अलावा और कुछ नहीं था
इस मामले में भारत के रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया था कि, तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान की तरफ मिसाइल फायर हो गई थी।
09:12 AM Mar 15, 2022 IST | Desk Team
भारत द्वारा पाकिस्तान में गलती से मिसाइल गिरने की घटना में अमेरिका ने कहा है कि यह मामला दुर्घटनावश चलने के अलावा अन्य कोई कारण नजर नहीं आता। इस मामले में भारत के रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया था कि, तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान की तरफ मिसाइल फायर हो गई थी। उन्होंने कहा, यह खेदजनक घटना नियमित रख रखाव के दौरान हुई थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
Advertisement
यह घटना गलती के अलावा और कुछ नहीं : अमेरिका
इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जैसा कि आपने हमारे भारतीय साथियों से भी सुना है कि यह घटना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं थी, हमें भी इसके पीछे और कोई कारण नजर नहीं आता। प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, आप इस संबंध में अन्य कोई भी सवाल भारतीय रक्षा मंत्रालय से करें। उन्होंने नौ मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था। हम उससे इतर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
चीन ने भी की थी जांच की मांग
पाकिस्तान में मिसाइल गिरने की घटना नौ मार्च को हुई थी जिसके बारे में अगले दिन बताया गया था। इस मामले को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भी उठाने की बात कही थी। पाक के अलावा चीन ने भी इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा था कि, भारत और पाकिस्तान को जल्द से जल्द बातचीत करनी चाहिए। हालांकि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भी अपने बयान में कहा था कि, इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Advertisement