देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसके जश्न में देश के साथ- साथ पूरी दुनिया शामिल हो रही है।इसे लेकर अमेरिका (America) में तो राम भक्त अब तक कई कार और बाइक रैली निकाल चुके हैं। इस बीच राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को और जोर देते हुए विश्व हिंदू परिषद की अमेरिकी इकाई ने 10 राज्यों में बिलबोर्ड्स भी लगाए हैं।
अमेरिका में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन बिलबोर्ड्स से संदेश दिया जा रहा है कि भारतीय-अमेरिकी इस समारोह को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वीएचपी, अमेरिका के संयुक्त सचिव तेजा शाहने कहा कि न्यूजर्सी में तो हिंदू समुदाय जोर-शोर से कार रैली, मेलों के आयोजन में जुटा है। प्राण प्रतिष्ठा तक यहां रहने वाला भारतीय समुदाय कार रैलियों के साथ कई और कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा।

दुनिया भर में कुछ अलग ही तैयारियां चल रही हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके समेत कनाडा की रामायण सभा समेत सुंदरकांड परिवार, शिकागो के राम भक्तों ने तो भारत का अपना टिकट भी बुक करा लिया है। दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे लोग एक दूसरे के संपर्क में हैं, और अयोध्या आकर राम मंदिर के दर्शन करने वाले हैं।

दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। ये समय 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। यह मंदिर तीन मंजिला है, जिसकी प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है। इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं।