W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्मसंकट में यूक्रेन! US के शांति प्रस्ताव पर जेलेंस्की का बयान….‘या तो गरीमा खोएंगे या फिर बडा दोस्त’

08:40 AM Nov 22, 2025 IST | Himanshu Negi
धर्मसंकट में यूक्रेन  us के शांति प्रस्ताव पर जेलेंस्की का बयान… ‘या तो गरीमा खोएंगे या फिर बडा दोस्त’
US Peace Plan (source: social media)

US Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वाशिंगटन ने यूक्रेन और रूस के बीच शांति प्राप्त करने के लिए एक संभावित मार्ग की पहचान की है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि प्रस्ताव तभी आगे बढ़ेगा जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की इसे मंजूरी देंगे। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमें लगता है कि हमारे पास शांति स्थापित करने का एक रास्ता है, उन्हें इसे मंजूरी देनी होगी। मुझे लगता है कि वे काफ़ी क़रीब पहुँच रहे हैं, लेकिन मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहता।

Advertisement

US Peace Plan

US Peace Plan
US Peace Plan (source: social media)

बता दें कि उनकी यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा तैयार की गई एक नई शांति योजना पर तेज़ चर्चाओं के बीच आई है, जिस पर कीव वर्तमान में विचार कर रहा है। यह प्रस्ताव अभी भी विकास के अधीन है और बातचीत जारी रहने के साथ इसमें महत्वपूर्ण संशोधन होने की उम्मीद है। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी थी कि देश अपने इतिहास के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षणों में से एक का सामना कर रहा है, क्योंकि वह अमेरिकी प्रस्ताव के प्रभावों पर विचार कर रहा है।

Advertisement

Ukraine-Russia Conflict

कीव में अपने कार्यालय के बाहर एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए कहा कि ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर बल दिया और दोहराया कि वह कभी भी यूक्रेनी लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे। ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह हमारे इतिहास के सबसे कठिन क्षणों में से एक है। अब, यूक्रेन को एक बहुत कठिन विकल्प का सामना करना पड़ सकता है या तो वह अपनी गरिमा खो दे या फिर एक प्रमुख साझेदार को खोने का जोखिम।

Advertisement

White House Peace Plan

White House Peace Plan
White House Peace Plan (source: social media)

ट्रम्प प्रशासन के भीतर जिस नए यूक्रेन शांति प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है, उसमें कीव द्वारा पूर्वी डोनबास क्षेत्र में अपना क्षेत्र छोड़ना और अमेरिका समर्थित सुरक्षा गारंटी के बदले में अपनी सैन्य क्षमताओं को सीमित करने पर सहमति शामिल हो सकती है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि प्रस्ताव पर अभी काम चल रहा है, तथा उन्होंने कहा कि किसी भी अंतिम समझौते के लिए रूस और यूक्रेन दोनों की ओर से समझौता करने की आवश्यकता होगी, जो 2014 से संघर्षरत हैं, तथा 2022 में मास्को के आक्रमण के बाद स्थिति पूर्ण पैमाने पर युद्ध में बदल जाएगी।

ALSO READ: पाकिस्तान में मची चीख-पुकार, फैक्ट्री में तेज धमाके से कई बिल्डिंग जमीदोंज, 15 की मौत

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×