टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को अनोखे अंदाज में किया प्रपोज, हजारों फीट की हाइट पर रिंग को भेजा

सोशल मीडिया पर एयर फोर्स पायलट का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। अनोखे अंदाज में एयर फोर्स पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है। एयर फोर्स के पायलट स्टुअर्ट शिप्पी

07:31 AM Feb 16, 2020 IST | Desk Team

सोशल मीडिया पर एयर फोर्स पायलट का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। अनोखे अंदाज में एयर फोर्स पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है। एयर फोर्स के पायलट स्टुअर्ट शिप्पी

सोशल मीडिया पर एयर फोर्स पायलट का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। अनोखे अंदाज में एयर फोर्स पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है। एयर फोर्स के पायलट स्टुअर्ट शिप्पी अमेरिका के रहने वाले हैं और उन्होंने एक खास बैलून से अंगूठी को गर्लफ्रेंड मैरी लिस्मन को प्रपोज करने के लिए आकाश में भेजी और उसके बाद लगभग 90 हजार फीट की यात्रा करने के बाद आकाश में बैलून नष्ट हो गया और वापस धरती पर अंगूठी आ गई। 
अमेरिका के मिसूरी के स्टुअर्ट शिप्‍पी रहने वाले हैं। शिप्पी फाइटर विमान उड़ाते हैं और इस काम में उनके कुछ दोस्तों ने मदद की और आकाश में रिंग भेजने का प्लान बनाया। बता दें कि शिप्पी ने एक मॉडल रिंग आकाश में असली एन्गेजमेंट रिंग की जगह भेजी थी। जिस बैलून में उन्होंने यह रिंग भेजी थी उसमें कैमरा भी था। कैमरे में रिंग की पूरी यात्रा कैद हो गई थी। 
इस स्टंट के बारे में पायलट शिप्पी ने बताया कि इस स्टंट को करने में उनकी पायलट की ट्रेनिंग और कॉलेज में एयर इंजीनियरिंग की डिग्री दोनों की नॉलेज लेकर पूरा किया। कई बार सिक्कों को अंगूठी भेजने से पहले आकाश में भेजकर उन्होंने ट्राई किया। 

Advertisement

शिप्‍पी ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह इस स्टंट को पूरा कर पाएंगे। कुछ भी इस चीज गलत हो जाती तो पूरा का पूरा आइडिया फेल हो जाता। रिंग धरती पर वापस तब गिरी जब आकाश में बैलून नष्ट हो गया। स्टुअर्ट ने जमीन पर रिंग गिरने के बाद जीपीएस की मदद से ढूंढा। जिस समय आकाश से गिरती अंगूठी केे गर्लफ्रेंड देख रही थी उसी समय गर्लफ्रेंड की तरफ असली रिंग आगे कर दी और शादी का प्रस्ताव दे दिया। 
Advertisement
Next Article