US Plane Crash: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ फ्यूल से भरा कार्गो प्लेन, 4 की मौत, 11 घायल
US Plane Crash: अमेरिका में विमान हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार, लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यूपीएस कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान की पहचान यूपीएस फ्लाइट 2976 के रूप में की गई है, जो होनोलूलू जा रहा था, लेकिन उड़ान भरते ही शाम 5:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने पुष्टि करते हुए बताया कि विमान मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 था।
US Plane Crash: 2.5 लाख गैलन फ्यूल था
एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के अधिकारियों को जांच करने के लिए दुर्घटना स्थल पर तैनात किया जा रहा है। प्लेन क्रैश के बाद आग की लपटें ऊपर उठने लगीं और आसपास की जगहों तक फैल गई। प्लेन में करीब 2.5 लाख गैलन फ्यूल था, इस वजह से क्रैश होते ही आग इतनी तेजी से फैल गई। अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए केंटकी से आई भयावह तस्वीरें साझा की और बताया कि एफएए और एनटीएसबी की टीमें जाँच के लिए जुट गई हैं।
Cargo Plane Crash
अमेरिकी परिवहन डफी ने कहा कि कृपया इस भयानक दुर्घटना से प्रभावित लुइसविले समुदाय और विमान चालक दल के लिए प्रार्थना में मेरे साथ शामिल हों। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यूपीएस विमान के हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली सभी उड़ानें मंगलवार रात रद्द कर दी गई।
Louisville Airport In US: हादसे से में 3 की मौत
UPS के लिए सबसे बड़ा हब लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, यहां लगभग 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग की जाती है। बता दें कि यह विमान मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 था जिसमें उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। यह विमान सिर्फ कार्गो के लिए प्रयोग किया जाता है और इसका निर्माण 1991 में किया गया था। बताया जा रहा है कि इस हादसे से में 4 की मौत और 11 लोग घायल हो गए है।