भारत के दौरे पर आए अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत
अफगानिस्तान के लिये अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट भारत के संक्षिप्त दौरे पर आये और इस दौरान दोनों पक्षों ने मानवीय संकट सहित युद्ध ग्रस्त देश की समग्र स्थिति की समीक्षा की ।
11:12 PM May 26, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
अफगानिस्तान के लिये अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट भारत के संक्षिप्त दौरे पर आये और इस दौरान दोनों पक्षों ने मानवीय संकट सहित युद्ध ग्रस्त देश की समग्र स्थिति की समीक्षा की ।
Advertisement
वेस्ट ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिये बृहस्पतिवार को भारत की सराहना की और कहा कि वाशिंगटन ‘‘साझा लक्ष्यों’’ को आगे बढ़ाने के लिए नयी दिल्ली और इस क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ साझेदारी करना जारी रखेगा।
Advertisement
अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान संबंधी मामलों को देखने वाले जे पी सिंह के साथ बातचीत की ।
Advertisement
वेस्ट ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल नई दिल्ली में अफगानिस्तान नीति पर विस्तृत चर्चा के लिए मेरी और मेरी टीम की मेजबानी करने के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी सिंह को बहुत-बहुत धन्यवाद।’’
उन्होंने कहा कि भारत महत्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है और हम साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए भारत और इस क्षेत्र में अन्य के साथ साझेदारी करना जारी रखेंगे।
वेस्ट ने अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुलह परिषद (एचसीएनआर) के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।
अब्दुल्ला का परिवार भारत में रह रहा है और इस महीने की शुरूआत में परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिये उन्हें भारत आने की अनुमति दी गयी थी ।
अफगानिस्तान में हो रहे घटनाक्रमों से भारत चिंतित है ।

Join Channel