For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों में नया मोड़…

08:33 AM Apr 20, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों में नया मोड़…

भारत अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरे का मुख्य फोकस भारत-अमेरिका व्यापार समझौता, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और फरवरी में जारी भारत-अमेरिका संयुक्त बयान के क्रियान्वयन की समीक्षा करना होगा। वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे भी भारत आ रहे हैं। यह यात्रा विशेष है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है। इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे। इस बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा के साथ-साथ दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहराने के तरीकों पर विचार किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित रहेंगे। वेंस के साथ अमेरिका से पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों समेत पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने और 13 फरवरी को प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लेने का अवसर देगी। साथ ही दोनों पक्ष क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। 21 अप्रैल को वेंस जयपुर जाएंगे और 24 अप्रैल तक वहीं रहेंगे। 22 अप्रैल की सुबह, वे अपने परिवार संग प्रसिद्ध आमेर महल का भ्रमण करेंगे। वहां उन्हें राजस्थानी पारंपरिक स्वागत मिलेगा, जिसमें वे जोधपुरी साफा पहनेंगे और लोक नृत्य, पपेट शो, पारंपरिक पोशाक और स्थानीय व्यंजन का आनंद लेंगे। महल आम लोगों के लिए बंद रहेगा और 12 प्रशिक्षित गाइड उनकी सेवा में तैनात रहेंगे।

उसी दिन, वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में यूएस-इंडिया बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसमें भारत और अमेरिका के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान वे व्यापार और निवेश बढ़ाने को लेकर अपनी दृष्टि साझा करेंगे। 23 अप्रैल को वे आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे। लगभग तीन घंटे वहां रुकने के बाद वे जयपुर लौटेंगे और सिटी पैलेस भी देखेंगे। 22 अप्रैल को उनकी मुलाकात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भी होगी। 24 अप्रैल को उपराष्ट्रपति वेंस वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे, और उनकी यह यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूती देने के उद्देश्य को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×