राजस्थानी रंग में रंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति का परिवार, CM शर्मा ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शर्मा ने जे.डी. वेंस का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनके परिवार का पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में स्वागत किया। रंग-बिरंगे परिधानों में लोक नर्तकों और सजे-धजे हाथियों ने वेंस परिवार का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स (X) पर साझा कीं। परिवार के सभी सदस्य पारंपरिक स्वागत से बेहद खुश नजर आए और किले की खूबसूरती को निहारा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को जयपुर के आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी ऊषा वेंस और बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया। जे.डी. वेंस भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं और मंगलवार को अपने परिवार के साथ जयपुर की सांस्कृतिक सैर पर निकले। आमेर किले के प्रवेश द्वार पर उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में स्वागत किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में लोक नर्तकों और सजे-धजे हाथियों ने मेहमानों का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा को वेंस के बच्चों से हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया।
It was an honour to welcome the Vice President of the USA, Mr. JD Vance, along with his family, to the historic Amer Fort in Jaipur today.@VP @JDVance pic.twitter.com/Hh6Ah4nWql
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 22, 2025
मुख्यमंत्री ने साझा की तस्वीरें
मुख्यमंत्री शर्मा ने एक्स (X) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनके परिवार का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात रही।”
राजस्थानी रंग में रंगे मेहमान
परिवार के सभी सदस्य पारंपरिक स्वागत से बेहद खुश नजर आए और किले की खूबसूरती को निहारा। रंग-बिरंगे परिधानों में लोक नर्तकों और सजे-धजे हाथियों ने मेहमानों का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा को वेंस के बच्चों से हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया।