Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे से पर्यटन को बढ़ावा, सरकार ने की विशेष तैयारी

जे.डी. वेंस के जयपुर दौरे से पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

02:08 AM Apr 19, 2025 IST | IANS

जे.डी. वेंस के जयपुर दौरे से पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के जयपुर दौरे से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि उनके दौरे के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। वेंस की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे और वे सिटी पैलेस और आमेर का भ्रमण करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी होंगे। यह 13 साल में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत के दौरे पर होंगे। इस दौरान वह राजस्थान की राजधानी जयपुर भी जाएंगे। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को बताया कि उनके जयपुर दौरे के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। मदन राठौड़ ने बताया कि जे.डी. वेंस की भारत यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की सूची तैयार कर आगे भेजी गई है। सुरक्षा के लिहाज से कितने कार्यक्रम तय होंगे, इसे देखना होगा। राठौड़ ने कहा, “जयपुर को ‘पिंक सिटी’ कहा जाता है, जो पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र है। दुनिया में राजस्थान और राजस्थान में जयपुर विशेष रूप से बहुत पर्यटकों को आकर्षित करता है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यहां आना हमारे लिए खुशी की बात है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इतना बड़ा मेहमान राजस्थान में आता है तो हम उनका भव्य स्वागत करेंगे। इस समय भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं। व्यापारिक समेत तमाम दृष्टियों से यह हमारे लिए उत्तम क्षण होगा।”

राजस्थान में 1.3 गीगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन, मिलेंगे 1500 लोगों को रोजगार

दरअसल, भारत प्रवास के दौरान जे.डी. वेंस 23 अप्रैल को दोपहर 1:25 बजे आगरा से जयपुर पहुंचेंगे। दोपहर दो से तीन बजे तक वह सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे। उसके बाद उनका आमेर जाने का कार्यक्रम है। वह होटल रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे जयपुर से रवाना होंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित जयपुर दौरे के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के लोगों ने आमेर महल में जाकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया है। माना जा रहा है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर सकते हैं, हालांकि अब तक इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

वेंस की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी होंगे। यह 13 साल में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी। पिछली बार जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में 2013 में भारत आए थे। वेंस के कार्यालय ने एक बयान में बताया है, “भारत में उपराष्ट्रपति नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। उपराष्ट्रपति और उनका परिवार सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।”

Advertisement
Advertisement
Next Article