अमेरिका ने दुनिया को दिया झटका, कोरोना वैक्सीन खोजने के वैश्विक प्रयास में शामिल नहीं होगा
अमेरिका ने दुनिया को एक झटका दिया है। मंगलवार को ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह कोविड-19 के लिए टीका विकसित एवं वितरित करने के अंतरराष्ट्रीय सहकारी प्रयासों में शामिल नहीं होगा।
02:06 PM Sep 02, 2020 IST | Desk Team
इस समय लगभग पूरे विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। दुनिया में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिका ने दुनिया को एक झटका दिया है। मंगलवार को ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह कोविड-19 के लिए टीका विकसित एवं वितरित करने के अंतरराष्ट्रीय सहकारी प्रयासों में शामिल नहीं होगा क्योंकि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसे बहुपक्षीय समूहों द्वारा निरुद्ध नहीं किया जाना चाहता है।
Advertisement
जुलाई की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के बाहर निकलने के व्हाइट हाउस के फैसले के बाद इस दिशा में अकेले आगे बढ़ने का फैसला आया है। ट्रंप ने दावा किया है कि डब्ल्यूएचओ में सुधार की जरूरत है और वह चीन से बहुत ज्यादा प्रभावित है।
कुछ राष्ट्रों ने टीका आपूर्ति को सुरक्षित करने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर काम किया है लेकिन अन्य बीमारी के खिलाफ सफलता सुनिश्चित करने के प्रयासों में साझेदारी कर रहे हैं। विश्व के 150 से ज्यादा देश कोविड-19 टीका वैश्विक पहुंच सुविधा या कोवैक्स की स्थापना कर रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ से संबंधित इस सहकारी प्रयास के तहत राष्ट्रों को संभावित टीकों के पोर्टफोलियो का लाभ मिल सकेगा जिससे वे प्रभावी लगने वाले टीके को अपने नागरिकों को जल्द से जल्द दे पाएंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने कहा, “अमेरिका वायरस को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करना जारी रखेगा लेकिन भ्रष्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन से प्रभावित बहुपक्षीय संगठनों द्वारा मजबूर नहीं किए जा सकते।”
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 56 लाख से अधिक,मौत का आंकड़ा 8 लाख 55 हजार के पार
Advertisement