For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इडली के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट देख भड़के यूजर्स, कहा- “तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया”

Idli Viral Video: यह वायरल वीडियो बेंगलुरु का है, जहां एक स्ट्रीट वेंडर खास तरह की इडली बेच रहा है

04:18 AM Oct 27, 2024 IST | Khushi Srivastava

Idli Viral Video: यह वायरल वीडियो बेंगलुरु का है, जहां एक स्ट्रीट वेंडर खास तरह की इडली बेच रहा है

इडली के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट देख भड़के यूजर्स  कहा  “तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया”

साउथ इंडियन खाने की बात हो तो सबसे पहले जुबान पर डोसा या इडली यही नाम आता है। गरमागरम लजीज सांभर और नारियल चटनी के साथ मुलायम इडली खाना एक अलग ही मजा देता है। यह डिश भले ही साउथ इंडियन हो लेकिन इसे पूरे देश में पसंद किया जाता है। सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर और रात के खाने में इसे आसानी से खाया जा सकता है। इडली स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छी होती है। यह पेट भी भर देती है और पचाने में भी आसानी होती है। लेकिन हाल में इस स्वादिष्ठ इडली के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया गया है उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

वायरल हुआ नया फूड एक्सपेरिमेंट

आजकल लोग खाने में नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, और उनका मकसद खाने को और मजेदार बनाना है। लेकिन कुछ एक्सपेरिमेंट इतने अजीब होते हैं कि देखकर हैरानी होती है। हाल ही में एक वीडियो में एक वेंडर ने इडली के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है कि आप सोचेंगे कि इडली के साथ ऐसा क्यों किया गया है।

इन फ्लेवर्स की इडली खाई है कभी?

यह वायरल वीडियो बेंगलुरु का है, जहां एक स्ट्रीट वेंडर खास तरह की इडली बेच रहा है। इस इडली पर मैंगो सिरप, लीची पेस्ट और स्ट्रॉबेरी जैम जैसी टॉपिंग्स डाली जा रही हैं। सबसे अजीब बात यह है कि इसे सांभर के बजाय आइसक्रीम के साथ परोसा जा रहा है। इस प्लेट में पोडी मसाला या गन पाउडर की जगह रंग-बिरंगे स्प्रिंकल्स दिए जा रहे हैं, और वेंडर इसे 100 रुपये में बेचता है।

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Source: @foodie_incarnate (instagram)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फ़ूड ब्लॉगर अमर सोढ़ी ने @foodie_incarnate नाम के अकाउंट से शेयर किया है। लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इडली पर ऐसा अत्याचार कैसे हो सकता है?” जबकि दूसरे ने कहा, “आजकल लोग कुछ भी बना रहे हैं।” एक अन्य ने लिखा, “तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया।” कई और लोगों ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×