Ahmedabad प्लेन क्रैश पर Amitabh Bachchan के देरी से Tweet करने पर भड़के यूज़र्स, कहा- अब होश आया...
अहमदाबाद विमान हादसे में सामने पर आया बिग बी का ट्वीट
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दुखद घटना पर हर कोई शोक जता रहा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी इस हादसे पर अपना दुख जाहिर कर रही हैं। हादसे के 24 घंटे बाद शुक्रवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। लेकिन, वह ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!” हादसे पर देर से पोस्ट करने पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ”24 घंटे लेट हो आप बंधु”
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ”आप ये जया जी से परेशान होकर कह रहे हैं या फिर विमान दुर्घटना के लिए कह रहे हैं, क्योंकि दुर्घटना को तो 24 घंटे से ज्यादा समय बीत गया है।” अन्य यूजर ने लिखा- ”आपको आज पता चला है, इस हादसे के बारे में?” एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए था सर आपको, इतनी जल्दबाजी क्यों है, शांति से पोस्ट करते।”
शादी के 11 साल बाद भी बच्चा नहीं करना चाहते Ravi Dubey और Sargun Mehta, बोले: प्रायोरिटी नहीं…
एक अन्य शख्स ने कहा, ”घटना से स्तब्ध होकर बेहोश हो गए थे क्या सर? शायद अभी होश आया है तो आज ट्वीट कर रहे।” बता दें कि गुरुवार दोपहर एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, जिसकी फ्लाइट नंबर एआई-171 थी। यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक आवासीय इलाके में जा गिरा।
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की और लिखा, ”अपडेट: एयर इंडिया पुष्टि करता है कि फ्लाइट एआई171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 12 साल पुराने बोइंग 787-8 विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। विमान ने अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी। उड़ान के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमें खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई है। केवल एक व्यक्ति बच पाया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।”