कोरोना के चलते MP में अब आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक रहेंगे बंद
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
04:51 PM Mar 30, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। पहले ये 31 मार्च तक बंद थे लेकिन अब स्कूल बंद ही रहेंगे।
Advertisement
मध्य प्रदेश में भले ही कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी किए गए निर्देश यथावत रहेंगे। बता दें कि 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सिर्फ 31 मार्च तक बंद हैं। 9वीं और 11वीं की फाइनल परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू हो रही है। कक्षा 10 वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से एक साथ शुरू होने जा रही है।
Advertisement
Advertisement
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। ऐसी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जा सकते है। समीक्षा के बाद स्कूल ना खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। नए शिक्षा सत्र से स्कूल खुलने में अब सिर्फ दो दिन बाकी थे। उससे पहले ये फैसला हो गया।

Join Channel