Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttar Pradesh : झाड़ी से दो युवकों के शव बरामद हुए , ट्रैन से गिरने की आशंका

अमेठी जिले के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन के पास कथित रूप से चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

11:21 AM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

अमेठी जिले के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन के पास कथित रूप से चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अमेठी जिले के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन के पास कथित रूप से चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि रायबरेली-अमेठी रेलखंड पर स्थित फुरसतगंज रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों में दो युवकों के शव और एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी।
Advertisement
 युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती 
उन्होंने बताया कि घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।पांडे ने बताया कि यह घटना मंगलवार की बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि वे युवक प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरे थे लेकिन अंधेरा होने के कारण झाड़ियों में कोई उन्हें देख नहीं पाया। आज सुबह ग्रामीणों ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी।
Advertisement
Next Article