उत्तर प्रदेश: बिजनौर में कार-ऑटो के बीच टक्कर, नवविवाहित जोड़े समेत 7 की मौत
Accident: बिजनौर जिले में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें नवविवाहित जोड़े समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों का परिवार बिहार में शादी से लौट रहा था। यह हादसा उस समय हुआ, जब वे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। इस घटना में घायल ऑटो चालक की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी दी। टेंपो में एक परिवार के सात लोग सवार थे, ये परिवार बिहार ने निकाह करवाकर लौट रहा था, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कार और टेंपों दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई. जबकि कार सवार दो लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं.।
कार-ऑटो के बीच टक्कर
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “कार एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी उसने अपनी लेन बदली और तेज रफ्तार में ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार 7 लोग थाना धामपुर क्षेत्र के निवासी थे और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज करा रहे ऑटो चालक की भी मौत हो गई।”
नवविवाहित जोड़े समेत 7 की मौत
एसपी ने आगे कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम की जांच चल रही है। अधिकारी ने बताया, “कार चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। वह भी इस घटना में घायल हो गया है।” मामले पर आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
(Input From ANI)
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।