For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तर प्रदेश : ट्रक से टकराने के बाद खाई में पलटी कार, 3 लोगों की मौत

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक बेकाबू कार के ट्रक से टकराकर खाई में पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।

01:39 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक बेकाबू कार के ट्रक से टकराकर खाई में पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश   ट्रक से टकराने के बाद खाई में पलटी कार  3 लोगों की मौत
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक बेकाबू कार के ट्रक से टकराकर खाई में पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार को बताया कि जौनपुर निवासी 29 वर्षीय सकलैन अपने चार दोस्तों के साथ कार से मंगलवार की शाम मुंगराबादशाहपुर के गोरियाडीह गांव में अपने मौसेरे भाई की बारात में आया था।
Advertisement
शादी संपन्न होने बाद वह देर रात अपने दोस्तों को लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में चालक से विवाद हो जाने पर वे उसे (चालक को) कार से उतारकर खुद वाहन चलाकर ला रहे थे।उन्होंने बताया कि वह जब सतहरिया क्षेत्र के पास पहुंचे तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने ट्रक से टकराते हुए खाई में पलट गई।
Basti News Car Blown Up Due To Collision With Unknown Vehicle Four Killed 3  Injured ANN | Basti Road Accident: बस्ती में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार के  परखच्चे उड़े, चार लोगों की मौत, 3 घायल
इस हादसे में सकलैन और 23 वर्षीय सर्वजीत उर्फ राजा की मौके पर मौत हो गयी। घटना में गम्भीर रूप से घायल 25 वर्षीय आयुष श्रीवास्तव ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।साहनी ने बताया कि इस घटना में कमलेश रावत और रीनू घायल हो गए। दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव अन्त्य परीक्षण के लिए जौनपुर भेज दिये हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×