For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttar Pradesh : 61 दिन के भीतर 204 चुनावी कार्यक्रम किए सीएम योगीआदित्यनाथ

01:22 PM May 31, 2024 IST | Saumya Singh
uttar pradesh   61 दिन के भीतर 204 चुनावी कार्यक्रम किए सीएम योगीआदित्यनाथ
CM Yogi

Uttar Pradesh : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में एक के बाद एक जनसभा करते रहें। इस दौरान उन्होंने महज 61 दिन के भीतर 204 चुनावी कार्यक्रम किए। उन्होंने यूपी के अलावा अन्य राज्यों में जनसभा और रोड शो कर विपक्षी दलों के खिलाफ राजनीतिक तीर चलाए। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुखिया अपने राज्य की वाराणसी संसदीय सीट से सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लखनऊ से सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी शामिल हुए।

Highlight :

  • CM योगी का चुनावी जनसभा
  • 204 कार्यक्रम किए CM योगी
  • इन कार्यक्रमों में मौजूद रहें CM

कुल 204 चुनावी कार्यक्रम

हर रैली में लाखों की संख्या में पहुंचे मतदाताओं ने उनकी बात सुनी। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों के साथ ही 12 राज्य व दो केंद्रशासित प्रदेशों में 44 सभाएं कर विपक्षी दलों पर हमले बोले। योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को ब्रज भूमि में हेमा मालिनी के पक्ष में प्रबुद्ध सम्मेलन कर चुनावी कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश से भाजपा, सुभासपा, रालोद व अपना दल एस के सभी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। ढाई महीने के चुनावी कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने 61 दिन प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कुल 204 चुनावी कार्यक्रम किए।

इन कार्यक्रमों में CM ने की शिरकत

सीएम ने 169 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन, 13 रोड शो के अलावा अधिवक्ता सम्मेलन, नारी सम्मेलन, कार्यकर्ता सम्मेलन, लोकसभा संचालन समिति की बैठक, नामांकन समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कुल 12 केंद्रीय मंत्रियों के लिए योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मोर्चा संभाला। इसके अलावा, भाजपा के कई राष्ट्रीय पदाधिकारियों के पक्ष में भी प्रचार करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के साथ ही अधिवक्ता सम्मेलन, लोकसभा संचालन समिति की बैठक, नारी वंदन संवाद, जनसभा समेत कई कार्यक्रमों का सीएम योगी ने नेतृत्व किया, वहीं रक्षा मंत्री के नामांकन से लेकर जनसभा तक की कमान भी संभाली। वहीं सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, एसपी सिंह बघेल, भानु प्रताप सिंह वर्मा, पंकज चौधरी, महेंद्र नाथ पांडेय, अनुप्रिया पटेल, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, अजय मिश्र टेनी, कौशल किशोर के पक्ष में भी योगी आदित्यनाथ ने कई रैलियां कीं।

PM मोदी को सत्ता में लाने का हर मुमकिन प्रयास

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर समेत कई राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए भी योगी ने जनसमर्थन मांगा। मुख्यमंत्री योगी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता दिलाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए। वो उत्तर प्रदेश के संभवतः ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो लगभग तीन-चार महीने के भीतर हर जनपद में पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी ने कई सीटों से नए प्रत्याशियों को उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में उतारा है। योगी आदित्यनाथ ने उनका भी हाथ थामते हुए धुआंधार रैली की।

स्टार प्रचारक के रूप में CM योगी की मांग हर सीटों पर

स्टार प्रचारक के रूप में योगी आदित्यनाथ की मांग हर सीटों पर रही। भाजपा के सहयोगी दल रालोद के बिजनौर से प्रत्याशी चंदन चौहान, बागपत से उम्मीदवार राजकुमार सांगवान के लिए भी पहले-दूसरे चरण में रैली व सम्मेलन किया। वहीं सातवें चरण में एनडीए के ही घटक दल अपना दल (एस) की मीरजापुर सीट से प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा छानबे से विधायक-राबटर्सगंज से उम्मीदवार रिंकी कोल के लिए भी योगी आदित्यनाथ चिलचिलाती धूप में जनसमर्थन मांगने पहुंचे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×