Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तर प्रदेश : CM योगी आदित्यनाथ मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ सख्त, एंटी नारकोटिक्स टास्‍क फोर्स का गठन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राज्य में अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

04:29 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राज्य में अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राज्य में अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। योगी के इस निर्देश के बाद ‘एंटी नारकोटिक्स टास्‍क फोर्स’ का गठन किया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम के लिए एक ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ (एएनटीएफ) का गठन किया गया है।
Advertisement
जब्ती व जांच करने संबंधी समस्त शक्तियां प्राप्त होंगी
कुमार ने बताया कि एएनटीएफ का पर्यवेक्षण अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) करेंगे और प्रथम चरण में बाराबंकी व गाजीपुर जिले में नारकोटिक्स थाना स्थापित किए जाएंगे।बयान के मुताबिक, एएनटीएफ में केंद्र की विशिष्‍ट इकाइयों, मसलन स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) आदि के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति के तौर पर लिया जाएगा।इसमें कहा गया है कि एएनटीएफ को मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ तलाशी लेने तथा गिरफ्तारी, जब्ती व जांच करने संबंधी समस्त शक्तियां प्राप्त होंगी।
राष्ट्रीय अपराध के रूप में देखा जाएगा
बयान के अनुसार, एएनटीएफ अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी थाने में अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर खुद विवेचना कर सकेंगे।इसमें बताया गया है कि एएनटीएफ को उत्तर प्रदेश में तीन क्षेत्रों-पूर्वी, पश्चिमी और केंद्रीय क्षेत्र के रूप में विभाजित किया गया है।बयान के मुताबिक, मुख्यालय स्तर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक स्‍तर के अधिकारी एएनटीएफ के प्रभारी होंगे, जिनके सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक (संचालन) एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) की नियुक्ति की जाएगी।एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे सिर्फ एक अपराधी के अपराध के तौर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अपराध के रूप में देखा जाएगा।
मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान 
प्रवक्ता ने योगी के हवाले से कहा कि इसमें संलिप्त माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी और सार्वजनिक स्थानों पर उनके पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि राष्ट्र के खिलाफ अपराध में शामिल ऐसे अपराधियों को सबक सिखाया जा सके।प्रवक्ता ने बताया कि इस कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को सभी जिलों में हुक्का बार एवं अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक साथ अभियान चलाया, जिसमें 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए।
Advertisement
Next Article