Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तर प्रदेश : छठ पर्व को लेकर CM योगी ने की अफसरों के साथ बैठक, दिए दिशा-निर्देश

देश में लोग छठ का त्योहार मना रहे है। लोगों में एक अलग ही तरह का उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठ पूजा की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए।

03:12 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

देश में लोग छठ का त्योहार मना रहे है। लोगों में एक अलग ही तरह का उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठ पूजा की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए।

देश में लोग छठ का त्योहार मना रहे है। लोगों में एक अलग ही तरह का उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठ पूजा की तैयारियों को लेकर अफसरों  के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 और 31अक्टूबर को लोकआस्था का महापर्व छठ माना जाता है।  
Advertisement
पर्व का आयोजन सुचारु पूर्वक संपन्न हो
बता दे कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में इस त्योहार की विशिष्ट परंपरा रही है।हमारा प्रयास हो कि हर एक व्रतधारी श्रद्धालु जन को अधिकधिक सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि पर्व का आयोजन सुचारु पूर्वक संपन्न हो। इस वर्ष ‘स्वच्छ और सुरक्षित छठ’ का संदेश लेकर लोगों की जरूरत के अनुसार सभी प्रबंध किए जाएं।उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य और उदित होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। नदी घाटों के आस-पास पर्याप्त प्रकाश प्रबंध होना चाहिए। पर्व के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। नदी की गहराई के अनुसार सुरक्षित क्षेत्र का चिन्हांकन किया जाए। छठ घाटों के पास स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। 
महिला पुलिस की भी तैनाती की जाए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पूजन स्थल पर पुलिस की उपस्थिति रहे। महिला पुलिस की भी तैनाती की जाए। कुछ पुरुष पुलिस को सादी वर्दी में भी तैनात किया जाना चाहिए। हर प्रमुख स्थल, जहां छठ पूजन होता है, वहां पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करें। कई बार छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं, ऐसे में एक हेल्पडेस्क की स्थापना भी कराई जाए। 
Advertisement
Next Article