Uttar Pradesh: सीएम योगी आज जौनपुर को देंगे 257 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जौनपुर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। योगी के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक वह जौनपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने के अलावा 257 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ भी करेंगे।
09:43 AM Sep 09, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जौनपुर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। योगी के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक वह जौनपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने के अलावा 257 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ भी करेंगे। इस बीच वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिले में इन विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
Advertisement
इस अवसर पर वह विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण करने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं करीब सवा दो घंटे तक जौनपुर में रहेंगे।
वाराणसी भी जाएंगे सीएम योगी
वही, मुख्यमंत्री योगी सुबह 10 बजे यहां पहुंच कर सबसे पहले निर्माणाधीन उमानाथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पंचहटिया स्थित निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 10:35 बजे, निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह दिन में 11:00 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
Advertisement
पूर्वांचल प्रवास के अगले चरण में मुख्यमंत्री योगी यहां से गाजीपुर रवाना हो जायेंगे। वह दोपहर बाद 01:00 बजे गाजीपुर स्थित पीजी कॉलेज, गोराबाजार में स्वर्गीय बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी के लिये रवाना हो जायेंगे, जहां वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सायं 04:00 बजे, ‘मोदी ञ्च20 सपने हुए साकार’ पुस्तक का विमोचन कर प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
Advertisement