+

उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी में कोरोना ने बड़ाई चिंता, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं कोविड पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 38 छात्राओं में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी में कोरोना ने बड़ाई चिंता, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं कोविड पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 38 छात्राओं में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष गुप्ता ने कहा कि रविवार को एक एक स्टाफ सदस्य भी कोविड पॉजिटिव पाया गया। यह इस साल प्रदेश में एक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
Covid In UP: लखीमपुर में एक ही विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित,  स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील - coronavirus in up more than 30 students  covid positive in lakhimpur ...
गुप्ता, जिन्होंने कस्तूरबा स्कूल में एक मेडिकल टीम भेजी, ने कहा कि स्कूल के सभी 92 संपर्क मामलों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने कहा, सभी छात्राओं और कर्मचारियों को कैंपस में सात दिन के क्वारंटाइन की सलाह दी गई और दवा किट प्रदान की गई है। दो छात्राओं को छोड़कर सभी की हालत ठीक है।
COVID 19 ALERT 39 students of Lakhimpur Kheri Kasturba Gandhi school tested  positive | Covid-19 Alert UP! कस्तूरबा गांधी स्कूल की 39 छात्राएं कोरोना  पॉजिटिव, पूरा विद्यालय सील | Jansatta
उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों को स्कूल परिसर में एक अलग विंग में रखा गया है। मोतीपुर में एक मदर एंड चाइल्ड विंग को परिसर में छात्रों और कर्मचारियों के बीच किसी भी चिकित्सा आवश्यकता के लिए 20 बिस्तर तैयार रखने को कहा गया है। गुप्ता ने कहा, मैंने छात्राओं से बात की और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए कस्तूरबा स्कूल में एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।
Corona explosion in Lakhimpur school stirred 38 students tested positive - लखीमपुर  खीरी के कस्तूरबा आवासीय स्कूल में 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
इसके साथ ही जिले में 23 मार्च से सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। 23 मार्च को मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की एक छात्रा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. फिर, पिछले कुछ दिनों में बेहजम ब्लॉक के एक बुजुर्ग और मितौली ब्लॉक के एक अन्य व्यक्ति को भी पॉजिटिव पाया गया।
लखीमपुर खीरी: एक ही स्कूल की 39 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित , मचा  हड़कंप
इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट, लखीमपुर खीरी, महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेडिकल किट, स्वच्छता आदि प्रदान करने सहित सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।

facebook twitter instagram