Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP में कोरोना से उबरने वालों की संख्या में इजाफा जारी, 91.8 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग के बावजूद नाते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है जबकि स्वस्थ होने वालों की तादाद में इजाफा जारी है जिसके चलते राज्य में कोरोना से छुटकारा पाने वालों की दर 91.8 फीसदी हो चुकी है।

04:39 PM May 20, 2021 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग के बावजूद नाते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है जबकि स्वस्थ होने वालों की तादाद में इजाफा जारी है जिसके चलते राज्य में कोरोना से छुटकारा पाने वालों की दर 91.8 फीसदी हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमज़ोर पड़ती नजर आ रही है। प्रदेश में लगातार जारी कोरोना टेस्टिंग के बावजूद संक्रमण के मामलों गिरावट दर्ज हो रही हैं, वहीं रिकवरी रेट 91.8 फीसदी पहुंच गया है। पिछले 20 दिनों में प्रदेश में प्रदेश के एक्टिव केस में 62.5 फीसदी की कमी आई है। 
Advertisement
पिछली 30 अप्रैल को प्रदेश में लगभग 03 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे, जबकि आज मिली रिपोर्ट में यह संख्या 1,16,434 है। बीते 24 घंटों में 6725 नए केस आये हैं जबकि 13590 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को टीम-9 की बैठक में कोरोना प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के तहत पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख 91 हजार 156 टेस्ट किए गए। 

लखनऊ ईदगाह वैक्सीन सेंटर बनने वाला पहला धार्मिक स्थल बना, टीकाकरण केंद्र में हुआ तब्दील

गांवों को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से संचालित वृहद टेस्टिंग अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश ही है। उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रदेश में सुचारु रूप से चल रही है। 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। अब तक 01 करोड़ 56 लाख 46 हजार 459 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं। 
प्रदेश के 23 जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 1,07,234 लोगों के कल हुए टीकाकरण के साथ अब तक इस आयु वर्ग के 7,46,875 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों और शहरी वार्डों में गठित निगरानी समितियों की प्रदर्शन सराहनीय है। घर-घर स्क्रीनिंग से लेकर मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराने सहित सभी जरूरी कार्य यह कुशलता पूर्वक कर रही हैं। 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गांव-गांव टेस्टिंग की हमारी नीति को सराहा है। कुछ जिलों में मेडिकल किट वितरण में देरी की जानकारी मिली है, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से ऐसे जिलाधिकारियों से संवाद कर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
Advertisement
Next Article