Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttar Pradesh : उपमुख्यमंत्री मौर्य ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा - अमेठी को अपनी जागीर समझता था एक परिवार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अमेठी को एक परिवार अपनी जागीर समझता था लेकिन कभी भी इस जिले के विकास के लिए उसने नहीं सोचा और उसने अमेठी को धोखा दिया है।

08:45 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अमेठी को एक परिवार अपनी जागीर समझता था लेकिन कभी भी इस जिले के विकास के लिए उसने नहीं सोचा और उसने अमेठी को धोखा दिया है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अमेठी को एक परिवार अपनी जागीर समझता था लेकिन कभी भी इस जिले के विकास के लिए उसने नहीं सोचा और उसने अमेठी को धोखा दिया है।मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है यहां तेजी से विकास हो रहा है । उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश और देश का तेजी से विकास हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अमेठी के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।’’
Advertisement
पत्रकारों द्वारा ज्ञानवापी मामले में औरंगजेब की संपत्ति के उठे सवाल के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह सच है कि मुगल शासन काल में औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया था। ’’उन्होंने कहा , ‘‘ हम लोगों ने राम मंदिर के मामले में न्यायालय के फैसले का सम्मान किया, उसी तरह हम लोगों को वाराणसी के लिए भी इंतजार करना चाहिए।’’
उपमुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा  कि आपको पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर है तो उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी मेरी मां है । मां से बढ़कर कोई नहीं हो सकता है। सरकार से बड़ा संगठन है। संगठन का जो भी आदेश होगा उसका मैं सम्मान करते हुए पालन करूंगा।’’मौर्य ने कहा कि अमेठी का तेजी से विकास हो रहा है अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी लगातार अमेठी के विकास के लिए प्रयासरत हैं और उसके अच्छे परिणाम अमेठी में दिखाई दिए हैं।
Advertisement
Next Article