उत्तर प्रदेश : CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले युवक पर दर्ज हुई FIR
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
01:29 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Advertisement
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के कोट मझरिया गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के प्रभारी बृजेश सिंह की तहरीर पर मंगलवार को सुरेंद्र यादव नामक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरेंद्र यादव के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement