जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, नगर पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल
Uttar Pradesh News: आज यानी रविवार के अवकाश के दिन नगर पालिका परिषद में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जिलाधिकारी राजा गणपति आर अचानक औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जिलाधिकारी के बिना पूर्व सूचना पहुंचने से कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी छुट्टी के कारण अनुपस्थित भी पाए गए, जिससे व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति सामने आ सकी।
Uttar Pradesh News: आम जनता ने रखीं अपनी समस्याएं
जिलाधिकारी के पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में आम नागरिक भी नगर पालिका परिसर में पहुंच गए। लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपे। नागरिकों ने साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क, नाली और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपनी परेशानियां खुलकर बताईं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

Uttar Pradesh News Today: कार्यालयीन कार्यप्रणाली का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका के विभिन्न पटलो का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति और कामकाज की गति को परखा। कई जगहों पर लापरवाही और अव्यवस्था देखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जलभराव की समस्या से कराया अवगत
नगर पालिका से बाहर निकलते ही महाराजगंज मोहल्ले की महिलाओं सहित कई स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को घेर लिया। लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है। बारिश के समय सड़कों और घरों के सामने पानी भर जाता है, जिससे आवागमन और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित होते हैं। जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीर मानते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में मिली खामियां
इसके बाद जिलाधिकारी ने महमूदाबाद रोड स्थित एचआरडी स्कूल के पास बनाए जा रहे तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां लगी टाइल्स को उखड़वाकर जांच कराई गई। जांच में टाइल्स मानक के अनुरूप नहीं पाई गईं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तुरंत खराब सामग्री हटवाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए।
पाइपलाइन और नाले के कार्यों की जांच
जिलाधिकारी का काफिला इसके बाद मनसा राम मंदिर के पास बिछाई गई पाइपलाइन के निरीक्षण के लिए पहुंचा। पाइपलाइन को खुदवाकर उसकी गुणवत्ता जांची गई, जो मानक के अनुसार पाई गई। अंत में उन्होंने अमर नगर मोहल्ले में बने नाले का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।
अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। इस मौके पर आरआई आशीष यादव, सफाई निरीक्षक सौरभ शुक्ला, सभासदगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं को लात-घूसों और बेल्ट से पीटा, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, वीडियो हुआ वायरल

Join Channel