सेवा भारती के गरीब विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री सुविधा, लखीमपुर खीरी में हुआ सूर्य नारायण राव निशुल्क छात्रावास का लोकार्पण
Uttar Pradesh News: लखीमपुर खीरी के आवास विकास कॉलोनी स्थित डॉ. हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सोमवार को सेवा भारती अवध प्रांत के तत्वावधान में सूर्य नारायण राव निशुल्क छात्रावास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ।
Uttar Pradesh News: शिक्षा और संस्कार से होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युद्धवीर जी, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र सेवा प्रमुख हैं, ने “शिक्षा, संस्कार और व्यक्ति निर्माण” विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों से न केवल व्यक्ति, बल्कि परिवार और समाज का भी विकास होता है। युद्धवीर जी ने कहा कि यह छात्रावास विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए समर्पित है। यहाँ विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का वातावरण भी मिलेगा।
निशुल्क आवास, भोजन और अध्ययन सामग्री की सुविधा
इस छात्रावास में विद्यार्थियों को निशुल्क आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री और संस्कारनिष्ठ वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। सेवा भारती का उद्देश्य है कि ग्रामीण और गरीब परिवारों के मेधावी बच्चे शिक्षा में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा का सामना न करें।

Uttar Pradesh News Today : मेधावी विद्यार्थियों का चयन प्रक्रिया
सेवा भारती समिति ने ग्राम स्तर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान की। इसके बाद उनकी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लेकर योग्य छात्रों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को सेवा भारती छात्र सहायता समिति की अनुशंसा पर छात्रावास में प्रवेश दिया गया है।
लोकार्पण समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि हुए शामिल
छात्रावास के लोकार्पण समारोह में समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। इनमें रजनीश जी (प्रांत महामंत्री), अभिषेक कुमार (प्रांत प्रचार प्रमुख), सुभाष जी (प्रांत सह कोषाध्यक्ष), डॉ. देवकीनंदन, राम मोहन गुप्ता, मोहित जायसवाल, महेंद्र अग्रवाल, विजय वर्मा, जय सिंह, गोपाल अग्रवाल, डॉ. प्रदीप टंडन, योगेश जोशी, मणिन्द्र भूषण, आलोक शुक्ल, अंचल शुक्ला, भगवती अग्रवाल, आशीष गुप्ता, कार्तिकेय सेठ, जितेंद्र अवस्थी, गौरव शर्मा, सुरेश पटवा, अक्षत शुक्ला, दीपक पुरी, अमित टंडन, बबलू वर्मा, अनिल त्रिपाठी, डॉ. शालू गुप्ता, मीता गर्ग, हरी प्रसाद त्रिपाठी, रोहन, प्रमोद, रूबी, शानू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम
सेवा भारती का यह प्रयास समाज में शिक्षा के माध्यम से परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह छात्रावास उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा जो पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण पिछड़ जाते हैं। इस प्रकार के छात्रावास समाज में समान अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत; बेसुध हुई दुल्हन, डॉक्टर ने बताई ये बड़ी वजह

Join Channel