अयोध्या से प्रयागराज तक रोजगार और न्याय की मांग, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी का संघर्ष
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और जातीय भेदभाव के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) की 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में यह पदयात्रा बुधवार को अयोध्या से शुरू हुई थी और गुरुवार को दूसरे दिन चांदपुर, हरबंशपुर, धबासेमर, कल्याण भदरसा होते हुए बीकापुर पहुंची।
रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया। नहरिया चौकी, मसौदा, भरतकुंड, पिपरी जलालपुर, और शाहगंज मोड़ पर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह और अन्य नेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। 13 दिनों तक चलने वाली यह लगभग 200 किलोमीटर लंबी पदयात्रा अयोध्या से सुल्तानपुर और अमेठी होते हुए प्रयागराज तक जाएगी।

Uttar Pradesh News: यूपी में बेरोजगारी चरम पर: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश का वह राज्य बन गया है जहां बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि न केवल सरकारी नौकरियों की कमी है, बल्कि किसान, बुनकर, कुटीर और लघु उद्योग से जुड़े लोग भी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उनके अनुसार, “किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिलता, खाद की लाइन में लोगों की जान चली जाती है, और कर्ज के बोझ से आत्महत्या करनी पड़ती है।” उन्होंने कहा कि आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा मित्र और अनुदेशक आज भी नियमितीकरण की प्रतीक्षा में हैं।
शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला और टीईटी परीक्षा की बाध्यता जैसी नीतियां युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं। छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं और युवाओं के पास रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं।

AAP leader Sanjay Singh: सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज
पदयात्रा का दूसरा बड़ा मुद्दा सामाजिक समानता और न्याय है। संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातीय भेदभाव और सामाजिक अन्याय की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि आज भी कई जगह दलित समाज के लोगों के साथ मंदिरों, शादियों और सार्वजनिक स्थलों पर भेदभाव किया जाता है। उन्होंने कहा कि आरक्षण में हेराफेरी आम हो गई है और न्याय पाने के लिए पुलिस थानों व तहसीलों के दरवाजे आम जनता के लिए बंद हैं। यह स्थिति लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है।

'जनता का संघर्ष, राजनीति नहीं'
संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि यह पदयात्रा कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब तक हर व्यक्ति को रोजगार और हर नागरिक को समान अधिकार नहीं मिलेगा, यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की “अब वक्त आ गया है कि अपने हक के लिए आवाज उठाई जाए। घरों से बाहर निकलकर इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों और सरकार को दिखा दें कि अब कोई भी हमारे समान अधिकारों को नहीं रोक सकता।”

हर युवा को रोजगार, हर नागरिक को समानता
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी व्यवस्था चाहती है जिसमें हर युवा को सम्मानजनक रोजगार मिले और दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों के साथ कोई भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि जब तक देश के अंतिम व्यक्ति को न्याय और समान अवसर नहीं मिलेगा, तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि “रोजगार और सामाजिक न्याय ही सच्चे विकास की पहचान हैं, और आम आदमी पार्टी इसी लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है।”
यह भी पढ़ें: दोगुना वेतन, बेहतर फैसिलिटी…अब नाईट शिफ्ट में बिना झंझट काम कर सकेंगी महिलाएं; मिलेगा बड़ा फायदा

Join Channel