Uttar Pradesh: न्यू ईयर पार्टी पर समोसे में निकला जहरीला कीड़ा, 20 शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी
Uttar Pradesh: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर कस्बे में श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में नव वर्ष के मौके पर आयोजित समारोह में समोसे खाने से 20 शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई। शिक्षकों का आरोप है की कई समोसे में जहरीले कीड़े निकले थे जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स के अनुसार, नव वर्ष के मौके पर सोमवार को आयोजित समारोह के लिए कस्बे की नामी मिष्ठान दुकान से समोसे, मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्री मंगाई गई थीं।
- न्यू ईयर पार्टी में समोसे खाने से 20 शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई
- शिक्षकों का आरोप है की कई समोसे में जहरीले कीड़े निकले थे
- नव वर्ष पर नामी मिष्ठान दुकान से समोसे, मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्री मंगाई गई थीं
समोसे खाने के बाद बिगड़ी तबियत

उन्होंने दावा किया कि समोसे खाने के कुछ देर बाद शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई। शिक्षकों ने दूकान पर आरोप लगाया कि कई समोसे में जहरीले कीड़े निकले और समोसे एक दिन पुराने भेज दिए थे। सभी शिक्षकों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (JIMS) और शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद 10 शिक्षकों घर भेज दिया गया, जबकि अन्य का इलाज जारी है। प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने इस मामले में संबंधित पुलिस थाने और खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीमान ने कहा, इस संबंध में हमें शिकायत मिली है और दुकान से समोसे और मिठाइयों के कई नमूने एकत्र किये गये हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने कहा, मामला खाद्य विभाग से जुड़ा है। उनकी जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Join Channel