Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttar Pradesh : गोरखपुर से दूसरी बार जीत का परचम लहराने में सफल रहे रवि किशन

01:16 PM Jun 05, 2024 IST | Saumya Singh
Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। चुनाव में 11 लाख 54 हजार 413 मतों की गिनती हुई। इसमें रवि किशन को पांच लाख 85 हजार 834 यानी 50.75 प्रतिशत वोट मिले। आखिरी चरण की गिनती समाप्त होते ही बाहर जुटे समर्थकों ने गुलाल की होली खेल जीत का जश्न मनाया। बता दें कि लोकसभा चुनाव में रवि किशन का मुकाबला कांग्रेस की काजल निषाद और टीवी एक्ट्रेस और बीएसपी उम्मीदवार जावेद सिमनाई से था।

Highlight : 

दूसरी बार जीत का परचम

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रवि किशन शुक्ला ने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराने में सफल रहे। रवि किशन ने पहले राउंड से जो बढ़त बनाई वह आखिरी तक बनाए रखे। 2019 के चुनाव में रवि किशन ने सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार रामभुआल निषाद को तीन लाख एक हजार 664 मतों से हराया था। इस बार काजल निषाद को एक लाख तीन हजार 432 वोटों से
हराया ।

काजल निषाद को दी मात

गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए पिछली बार 11 लाख 84 हजार 635 वोटों की गिनती हुई थी, जिसमें रवि किशन को सात लाख 17 हजार 122 यानी 60.54 प्रतिशत वोट मिले। इस बार के चुनाव में 11 लाख 54 हजार 413 मतों की गिनती हुई। इसमें रवि किशन को पांच लाख 85 हजार 834 यानी 50.75 प्रतिशत वोट मिले। वहीं काजल निषाद को चार लाख 82 हजार 308 मत मिले।

रवि किशन ने बनाई बढ़त

सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई तो पोस्टल बैलेट की गिनती में ही रवि किशन ने बढ़त बना ली। आधे घंटे बाद ईवीएम की बारी आई तो भी पहले राउंड की गिनती में रवि किशन 7,771 मतों से बढ़त बना चुके थे। चौथे राउंड में यह बढ़त 17,493, आठवें राउंड में 23,418 और 12वें राउंड में बढ़कर 34,881 पहुंच गई।

आखिरी चरण में खिला कमल

दोपहर दो बजे के बाद करीब सात लाख मतों की गिनती में रवि किशन ने जैसे ही 50 हजार का अंतर पार किया सभी जीत को लेकर खुशीयां जाहिर करना शुरू कर दिए थे । जब करीब 9.50 लाख मतों की गिनती के बाद अंतर का आंकड़ा 75 हजार पार कर गया। आखिरी 31 राउंड की गिनती तक कोई भी ऐसा चरण नहीं आया, जिसमें काजल निषाद बढ़त बना पाई हो। हालांकि पहले से लेकर आखिरी चरण तक कमल ही खिलता रहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article