For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttar Pradesh: वाराणसी में मंदिरों से हटाई जा रही साईं बाबा की मूर्ति, जानें क्या है वजह

09:13 PM Oct 01, 2024 IST | Pannelal Gupta
uttar pradesh  वाराणसी में मंदिरों से हटाई जा रही साईं बाबा की मूर्ति  जानें क्या है वजह

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी के मंदिरों में स्थापित साईं प्रतिमा को लेकर संग्राम छिड़ गया है। अब तक 14 मंदिरों से साईं की प्रतिमा हटा दी गई है। प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर से भी साईं प्रतिमा हटाई गई है। जानकारी के अनुसार सनातन रक्षक सेना के अजय शर्मा के नेतृत्व में यह कार्य किया जा रहा है।

Highlights

  • मंदिरों से हटाई जा रही साईं बाबा की मूर्ति
  • हिंदू संगठनों के निशाने पर 28 और मंदिर
  • साईं पर मुस्लिम होने का आरोप

 

मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाई गई

‘सनातन रक्षक दल’ नामक संगठन के एक अभियान शुरू करने के बाद, मंगलवार को वाराणसी में कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी गईं। संगठन ने यहां बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की एक मूर्ति को हटाकर मंदिर परिसर से बाहर रख दिया। बड़ा गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी रम्मू गुरु ने कहा, ‘‘साईं बाबा की पूजा बिना उचित जानकारी के की जा रही थी। यह शास्त्रों के अनुसार वर्जित है।’’ इसी तरह, अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर पुरी ने कहा, ‘‘शास्त्रों में साईं बाबा की पूजा का कोई उल्लेख नहीं है।’’

क्या है वजह ?

जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों के निशाने पर 28 और मंदिर हैं, हिंदू संगठनों का आरोप है कि साईं मुस्लिम है। उनका सनातन धर्म से कोई रिश्ता नहीं, इसलिए हटाई प्रतिमा जा रही है। संगठनों का कहना है कि साईं पूजा का विरोध नहीं है लेकिन मंदिरों में मूर्ति नहीं लगने देंगे

साईं बाबा को लेकर शुरू हुआ विवाद; बनारस में मंदिरों से हटाई जा रहीं  मूर्तियां, जानिए पूरा मामला | controversy started over sai baba idols are  being removed from temples in ...

क्या बोले ‘सनातन रक्षक दल’ के प्रदेश अध्यक्ष?

मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का अभियान संचालित कर रहे संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा, ‘‘काशी (वाराणसी) में केवल सर्वोच्च देवता भगवान शिव की पूजा होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए साईं बाबा की मूर्तियों को 10 मंदिरों से पहले ही हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में, अगस्त्य कुंड और भूतेश्वर मंदिर से भी साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी जाएंगी।’’

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में साईं बाबा का विरोध, ब्राह्मण सभा मंदिरों से हटवा  रहा प्रतिमाएं

साईं मंदिर के पुजारी समर घोष क्या बोले?

शहर के सिगरा क्षेत्र में संत रघुवर दास नगर स्थित साईं मंदिर के पुजारी समर घोष ने कहा, ‘‘जो लोग आज सनातनी होने का दावा कर रहे हैं वे वही लोग हैं जिन्होंने मंदिरों में साईं बाबा स्थापित किए हैं और अब वे उन्हें वहां से हटा रहे हैं। ईश्वर का कोई भी रूप हो सकता है। इस तरह के कृत्य सही नहीं हैं। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगी और समाज में वैमनस्य पैदा होगा।’’घोष ने बताया कि यह साईं मंदिर रोजाना सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है और श्रद्धालु हर दिन पूजा करने आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खासकर बृहस्पतिवार को करीब 4,000 से 5,000 श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने आते हैं।’’

कांग्रेस ने कसा तंज

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने पीटीआई-भाषा से कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा और उसके समर्थकों ने धर्म को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है, जो नहीं होना चाहिए। सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जो सभी धर्मों के अच्छे पहलुओं को खुद में समाहित करता है। अगर कट्टरता के नाम पर वे मंदिरों से मूर्ति हटाना चाहते हैं, तो यह निश्चित रूप से देश के हित में नहीं है।

सपा ने भी भाजपा को घेरा

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा, ऐसा लगता है कि आस्था के साथ खेलने में भाजपा नंबर वन खिलाड़ी है। अब तो उन्होंने देवताओं के बीच भी भेदभाव और विभाजन करना शुरू कर दिया है। विभाजन और नफरत भाजपा का मूल चरित्र जान पड़ता है।’’ ‘सबका मालिक एक है’ की शिक्षा देने वाले साईं बाबा को एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व के रूप में पूजा जाता है। साईं बाबा धार्मिक सीमाओं से परे प्रेम, क्षमा और दान की अपनी शिक्षा के लिए जाने जाते हैं।

आखिर कौन हैं साईं बाबा?

वाराणसी में साईं प्रतिमा पर विवाद, ब्राह्मण सभा ने काशी के 14 मंदिरों से हटाई  मूर्ति - Controversy over Sai idol in Varanasi Brahmin Sabha removed idol  from 14 temples ntc - AajTak

साईं बाबा का सबसे प्रमुख आराधना स्थल महाराष्ट्र के शिरडी स्थित मंदिर को माना जाता है। इसका रखरखाव श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है। सभी धर्मों, समुदायों और सभी क्षेत्रों के लोग शिरडी स्थित मंदिर में साईं बाबा के दर्शन करने जाते हैं। ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, साईं बाबा भारत में अब तक के सबसे महान संतों में से एक हैं, और उन्हें ईश्वर के अवतार के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने अपना जीवन शिरडी में व्यतीत किया था।ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट पर यह भी उल्लेख किया है कि साईं बाबा का एक उत्कृष्ट पहलू यह है कि वह धर्म, जाति या पंथ के ‘भेदभाव से परे’ हैं। उन्होंने सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान दिया और प्रेम के सार्वभौमिक धर्म का प्रचार किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×